टोंक पहुंचे सचिन पायलट (Image Source : @SachinPilot)
Sachin Pilot Visit Tonk: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे. पायलट के टोंक दौरे के दौरान बहुत-से लोगों के मन में यह सवाल उठा कि क्या इस बार भी सचिन पायलट टोंक से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? पायलट ने अपने चुनावी मिशन को लेकर भी संकेत दिए हैं.
टोंक में सचिन पायलट ने कहा, ”मैं यहां उद्घाटन करने या फिर घोषणाएं करने नहीं आया हूं. मैं बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ही जनता की आकांक्षाएं पूरी कर सकती है.” अपने भाषण के दौरान पायलट ने विपक्षी दल भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टोंक में भाजपा के नेता बरगलाने के लिए आएंगे लेकिन आपको (जनता को) उनकी बातों में नहीं आना है. भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा, ”जो नेता 9 साल तक नजर नहीं आए वो अब रथों पर सवार होकर घूम रहे हैं. आपको उनके झांसे में नहीं आना है.”
चुनाव में हार और जीत जनता तय करती है
सचिन पायलट ने टोंक के देवली में अपने भाषण के दौरान पायलट ने इस बात के भी संकेत दे दिए कि वे इस बार भी टोंक से ही विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा- ”चुनाव में हार और जीत जनता तय करती है.” उन्होंने भाषण सुन रहे लोगों से कहा कि इस बार पहले से ज्यादा बड़ी जीत दिलाने की जिम्मेदारी आपकी है. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा होने लगी कि पायलट फिर से टोंक से चुनाव लड़ सकते हैं.
इस बार टूटेगा मिथक, कांग्रेस ही जीतेगी- सचिन
टोंक का दौरा करने से पहले सचिन पायलट ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान में सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड बनेगा. सचिन पायलट ने कहा कि जनता को कांग्रेस पार्टी में भरोसा है, सरकार हमारी पार्टी ही बनाएगी. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर तीखी टिप्पणियां कीं.\
— भारत एक्सप्रेस