Bharat Express

“महिलाओं के खिलाफ मैं नहीं आप लोग”, असदुद्दीन ओवैसी का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- मेरे खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़ें राहुल गांधी

Lok Sabha Elections: हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं.

ओवैसी और राहुल गांधी

Asaduddin Owaisi Challenges Rahul Gandhi: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में पास हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी और विपक्षी गठबंधन की पार्टियों पर बड़ा हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन की पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने संसद मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए.

इसके उन्होंने बीजेपी और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि- वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं.

राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं. आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जमीन पर आइए और मुकाबला करिए. कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई.

यह भी पढ़ें- India-Canada Tensions: “अभी जांच चल रही, अगर भारत पर लगे आरोप सच साबित हुए तो…” कनाडा के रक्षा मंत्री ने कही दी बड़ी बात

रमेश बिधूड़ी पर जमकर बरसे

वहीं संसद में रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के मुस्लिम सांसद के खिलाफ अर्मायदित टिप्पणी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा हम देखते हैं कि संसद में भाजपा का एक सांसद एक मुसलमान सांसद को गाली देता है. लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था, बोल रहे हैं ज़ुबान खराब थी. यह तो आवाम का नुमांइदा है जिसे तुमने वोट दिया. वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुसलमान की मॉब लिंचिंग होगी. कहां गया आपका सबका साथ, सबका विकास ?

ओवैसी ने आगे कहा, “बीजेपी नेता कहते हैं कि एआईएमआईएम (AIMIM) के दो नेताओं ने संसद में महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोट किया, लेकिन हम दोनों ने पूरे संसद को हिलाकर रख दिया. संसद में 450 वोट बिल के पक्ष में पड़े, दो वोट खिलाफ में पड़े.”

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read