Bharat Express

Politics: सपा नेता के दावे से हिला ‘इंडिया’ गठबंधन, विपक्षी दलों की सरकार बनी तो अखिलेश यादव बन सकते हैं प्रधानमंत्री

Ghazipur: सपा नेता ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ को लेकर भी कटाक्ष किया है और दावा किया कि, हर मन की बात कार्यक्रम पर 8 करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च आता है.

AKHILESH YaDAV

अखिलेश यादव (फोटो ट्विटर)

UP Politics: विपक्षी गठबंधन इंडिया बनने के साथ ही इसके प्रधानमंत्री को लेकर भी अटकलें जारी हैं. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल अब तीन दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि आखिर इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार कौन होगा? दूसरी ओर गठबंधन से जुड़े राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इसी बीच सपा के पूर्व एमएलसी और संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी नाथ यादव का भी बड़ा दावा सामने आया है और उन्होंने यहां तक कह डाला है कि, अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी प्रधानमंत्री हो सकते है.

फिलहाल सपा नेता के इस दावे के बाद सियासत गरम हो गई है. क्योंकि विपक्षी दलों के गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. ऐसे में अखिलेश का नाम सामने आने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा कह रही है कि विपक्षी दलों के गठबंधन में आपस में ही फूट है. बता दें कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए विपक्षी राजनीतिक दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है और इसी के सहारे 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है, लेकिन इस गठबंधन का मुखिया यानी प्रधानमंत्री कौन होगा, अभी तक इस पर कोई बात तय नहीं हुई है. हालांकि इससे पहले बिहार के डिप्टी स्पीकर नीतीश कुमार को पीएम पद का प्रत्याशी बता चुके हैं और उनकी इस बात का समर्थन राजद के प्रवक्ता भी कर चुके हैं.

गाजीपुर में अखिलेश के पीएम बनाने की हो रही है मांग

वहीं, गाजीपुर जनपद जो समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है यहां से अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री बनने की मांग की जा रही है. इसी बीच काशी नाथ यादव की ओर से सामने आए बयान ने राजनीति में और भी खलबली मचा दी है. दरअसल, गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव के सम्मान समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व एमएलसी और संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी नाथ यादव ने मंच से भाषण देते हुए कहा कि, “अगर 2024 में गठबंधन की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री तो हमारे अखिलेश यादव भी बन सकते हैं.”

ये भी पढ़ें- Lucknow: “आत्महत्या करने जा रहा हूं “, कहकर बीकेटी विधायक के घर युवक ने लगाई फांसी, मचा हड़कम्प

अखिलेश यादव का स्वागत जोरदार रहा

यही नहीं काशी नाथ यादव ने मंच से ये भी कह दिया कि, इंडिया गठबंधन की पटना और मुंबई में हुई बैठकों में जितने भी पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ उसमें अखिलेश यादव का स्वागत सबसे जोरदार रहा. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अगर 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री हमारे अखिलेश यादव भी बन सकते हैं.

मन की बात कार्यक्रम में खर्च होता है 8 करोड़ 20 लाख

काशी नाथ यादव ने मंच से अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर भी निशाना साधा और रविवार को आयोजित हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर कहा कि, पीएम हर महीने में एक बार मन की बात करते हैं. इसी के साथ दावा किया कि, हर मन की बात कार्यक्रम पर 8 करोड़ 20 लाख रुपए का खर्च आता है. उन्होंने आगे कहा कि, “अब तक करीब 100 से अधिक बार मन की बात हो चुकी है जिस पर करीब 820 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका नतीजा कुछ नहीं निकला, क्योंकि किसी भी मन की बात में किसान, नौजवान, बेरोजगारी, रोजगार या अन्य आमजन से जुड़े मुद्दे पर बात नहीं होती है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read