पीएम मोदी ने नई दिल्ली में किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के सामने बने पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्पीच में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा हुआ था, मेरा जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा हुआ है. मोदी ने कहा, ”कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने का हमारा सेवा अभियान ही सच्ची धर्मनिरपेक्षता है.”
बता दें कि सोमवार (25 सितंबर) को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जा रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय साल 1916 में मथुरा में जन्मे थे. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी और जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. उनके बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय पार्क में कहा- ”ये दीन दयाल उपाध्याय पार्क है और सामने भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है. उन्हीं के रोपे हुए बीज से आज बीजेपी वट वृक्ष बन चुकी है.”
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, ”ये प्रतिमा हमें हमारे अंत्योदय के संकल्प की याद दिलाती रहेगी. हमें देश में राजनीतिक शुचिता को हमेशा बनाए रखना है. मैं उनके चरणों में नमन करता हूं.” मोदी ने आगे बोले, ”दीनदयाल जयंती से पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ है. राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के बिना डेमोक्रेटिक इंटिग्रिटी की बात नहीं कर सकते हैं. यह हमारी वैचारिक जीत भी है.”
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/mwfhCJc1Qi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2023
यह भी पढ़िए: AIADMK ने तोड़ा BJP से नाता, NDA से अलग होने का किया ऐलान, क्या I.N.D.I.A. का हिस्सा होगी जयललिता की पार्टी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की उचित भागीदारी के बिना हम समावेशी समाज, लोकतांत्रिक एकीकरण की बात नहीं कर सकते. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार महिला-हित में फैसले ले रही है.’ भाजपा के सोशल मीडिया हैंडिल पर बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के भोपाल और राजस्थान के जयपुर में रैलियों को संबोधित करने के बाद आज जब दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.