राहुल गांधी ने धोए बर्तन (फोटो Screeen Grab)
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलग-अलग वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें वह आम जनता से बातचीत करते हुए नजर आते हैं. एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हुआ है. इस बार राहुल गांधी पंजाब के अमतसर में गोल्डन टेंपल पहुंचते हैं और कार सेवा में हिस्सा लेते हैं. इस दौरान उनके कई वीडियो सामने आते हैं, जिसमें वह पार्टी के अन्य सदस्य और गुरुद्वारा के स्वयंसेवकों के साख बर्तन धोते हुए दिखाई दे रहे हैं. राहुल ने इस दौरान अपने सिर को नीले कपड़े से ढका हुआ है.
कांग्रेस सांसद ने इस दौरान गोल्डन टेंपल के गर्भगृह में मत्था भी टेका और प्रार्थना में शामिल हुए. इसके बाद वे सिखों की अकाल तख्त गए और गुरुद्वारे में कार सेवा में हिस्सा लिया.
अमृतसर के गोल्डेन टेंपल में राहुल गांधी।
बर्तन धुलने की सेवा की pic.twitter.com/Z4C4mcbFs2— Abhinav Pandey (@Abhinav_Pan) October 2, 2023
आज रात भी अमृतसर में ही रुकेंगे राहुल
कांग्रेस पार्टी के नेता ने बताया कि वह आज अमृतसर में ही रात बिताएंगे. मंगलवार को वह धार्मिक क्रिया पालकी सेवा में भी शामिल हो सकते हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बताया कि राहुल गांधी शहर के निजी दौरे पर हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” राहुल गांधी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए अमृतसर साहिब आ रहे हैं. यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है, आइये उनकी निजता का सम्मान करें. सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित न हों. आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन दिखा सकते हैं और अगली बार उनसे मिल सकते हैं.
Shri @RahulGandhi ji is coming to Amritsar Sahib to pay obeisance at Sachkhand Shri Harmandir Sahib. This is his personal, spiritual visit, let’s respect his privacy. Request all party workers to not be physically present for this visit. You all can show your support in spirit &…
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) October 2, 2023
विवाद के बीच अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी
राहुल का पंजाब दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब 2015 के मादक पदार्थ मामले में कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच विवाद छिड़ा हुआ है. दोनों ही पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव में एक साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. मालूम हो कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को पिछले हफ्ते पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस दौरान उन्होंने ‘आप’ और सीएम भगवंत मान पर ”खून का प्यासा” होने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- Caste Based Survey Report: बिहार सरकार ने जारी किए जातिगत गणना के आंकड़े, जानें किस जाति की कितनी आबादी
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.