पीएम मोदी और वसुंधरा राजे में क्यों है झगड़ा ?
Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापठक जारी है. बीजेपी की तरफ से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में मोर्चा उठा रखा है. वहीं दूसरी तरफ सीएम गहलोत अपनी योजनाओं के दम पर प्रदेश में वापसी करने का दावा कर रहे हैं. वहीं उन्होंने पीएम मोदी के हमले का जवाब देते हुए बीजेपी पर हमला बोला. इसके अलावा अशोक गहलोत ने बीजेपी के अंदर गुटबाजी को हवा दे दी है. उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पीएम मोदी के बीच झगड़े की वजह को भी सामने रखा है. सीएम ने कहा कि मोदी और वसुंधरा दोनों ही राजस्थान को बर्बाद करने में जुटे हैं. दोनों का पुराना झगड़ा चल रहा है. जब गुजरात ने राजस्थान के हिस्से का पानी नर्मदा से दिया था. तब राजे ने संचौर में मीटिंग बुलाई थी वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी गुजरात में पानी देने के उपलक्ष में उद्धघाटन कार्यक्रम कर रहे थे. तभी से दोनों की बीच झगड़ा चल रहा है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.
सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने का कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने वसुंधरा राजे को चुनाव में सीएम फेस घोषित नहीं किया है. पीएम कहते हैं हमारा फेस कमल ही रहेगा. इसके बाद से ही वसुंधरा कैंप ने चुप्पा साध रखी है. वह पूरी तरह से साइड लाइन हैं. सीएम गहलोत के इस दांव पर जानकारों का मानना है कि उन्होंने बीजेपी की कमजोर नब्ज पर हाथ रख दिया है.
मोदी ने राजस्थान के ऊपर कोई एहसान नहीं किया
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत ने कहा- पीएम कहते हैं कि पानी दिया. तो आपने यह एहसान नहीं किया. वो गुजरात में बदनाम करते थे तब मैं गुजरात में प्रभारी था. तब कहते थे कि अशोक गहलोत पानी नहीं आने दे रहे हैं. अब मोदी और बड़ा एहसान कर रहे हैं हमारे ऊपर कि राजस्थान को पानी दिया. अरे आपने क्या पानी दिया? राजस्थान का जो हक था उसका पानी मिला. हमारा अधिकार था. गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ हमारे पानी के समझौते हैं.
यह भी पढ़ें- गहलोत के 28 मंत्रियों में केवल 3 महिलाएं, OBC को लेकर हल्ला मचाने वाली कांग्रेस की सरकार में ऐसा है जातीय समीकरण
लाल डायरी को लेकर बोला हमला
इसके बाद सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के लाल डायर पर हमले पर जवाब देते हुए उन्हें ही आड़े हाथ ले लिया. उन्होंने कहा कि ‘लाल डायरी’ की साजिश भाजपा मुख्यालय में रची गई थी. सीएम मे बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “लाल डायरी’ की साजिश भाजपा मुख्यालय में रची गई थी, लेकिन यह नाकाम हो गई. गहलोत ने कहा कि सरकार गिराने के लिए ‘लाल डायरी’ से जुड़ी साजिश में अमित शाह, जेपी नड्डा, धर्मेन्द्र प्रधान, गजेन्द्र सिंह शेखावत और जफर इस्लाम शामिल थे. उन्होंने कहा ‘‘ ये (भाजपा) चुनी हुई सरकार को गिरा रहे हैं, इन्हें सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में इन्होंने चुनी हुई सरकारों को गिराया. फिर चुनाव के मायने क्या रह गया?”