Bharat Express

‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से रांची लौटीं विनिता घोष, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, बताया कैसे हैं हालात

Ranchi: एयरपोर्ट पर परिवार और मोहल्ले के लोगों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे पर झामुमो की संसद महुआ मांझी भी मौजूद रहीं. 

इजराइल से वापस लौटी रांची की लड़की

Hamas-Israel War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भयंकर युद्ध छिड़ा हुआ है. कई भारतीय अभी भी वहां फंसे हुए हैं. इसको लेकर भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय चलाया हुआ है. इसके जरिए कई भारतीय को वापस इजराइल से अपने देश लाया जा रहा है. इसी सिलसिले में रांची से इसराइल पीएचडी करने गई विनिता घोष ऑपरेशन अजय के तहत फ्लाइट से दिल्ली होते हुए रांची सुरक्षित अपने घर घर पुहंच चुकी है. इस दौरान रांची के हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

एयरपोर्ट पर परिवार और मोहल्ले के लोगों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे पर झामुमो की संसद महुआ मांझी भी मौजूद रहीं. रांची हवाई अड्डे पर परिवार और मोहल्ले के लोगों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया. हवाई अड्डे पर झामुमो की संसद महुआ मांझी भी मौजूद रही. महुआ मांझी ने लड़की की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि यहां के बच्चों को पढ़ने बाहर नहीं जाना पड़े.

यह भी पढ़ें- “हमास कमांडर अली कादी को मार गिराया, बाकियों का भी यही हाल करेंगे”, इजरायली सेना का दावा

‘फिर वापस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहूंगी’

वहीं ऑपरेशन अजय और अपनी बेटी की वापसी की खुशी पर लड़की के पिता ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं इजराइल के दहशत भरे मंजर से निकल कर वापस आई लड़की ने बताया कि इसराइल में हालत बहुत अच्छे नहीं है. लेकिन इसराइल और भारत की सरकार वहां मौजूद भारतीयों के लिए पूरी तरह से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में वापस आकर वह खुश है और हालात सुधारने के बाद फिर वापस जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहेगी, क्योंकि इजराइल में उनकी पढ़ाई बहुत अच्छी चल रही है. लड़की ने भी केंद्र सरकार की रेस्क्यू पॉलिसी की खूब प्रशंसा की.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read