ज्योतिरादित्य सिंधिया
Caste Censes: मध्य प्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. दोनों पार्टियों की ओर से खूब बयानबाजी हो रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया था कि अगर कांग्रेस हमारे साथ ऐसा व्यवहार करेगी तो हम भी लोकसभा चुनाव में उनके साथ वैसा ही व्यवहार करेंगे. जब से लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्ष ने गठबंधन इंडिया बनाया है तभी से जातिगत जनगणना की डिमांड उठने लगी है. कांग्रेस भी अब जातिगत जनगणना को लेकर खूब जोर लगा रही है.
वहीं टिकट बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. वहीं अब इस पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अखिलेश यादव पर एक बड़ा बयान दे दिया है.
‘अखिलेश यादव को भी देर से ही सही जागरूकता पैदा हुई’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरा दिया था. ऐसे में उन्होंने अब जातिगत जनगणना को लेकर उस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने सदैव जातिगत जनगणना का विरोध किया है, वह अब इसको कराने की कह रही है. मध्य प्रदेश में कभी भी पिछड़े वर्ग का मुख्यमंत्री नहीं होने दिया, कांग्रेस ने पूर्व से पिछड़े वर्ग का विरोध किया है और आज वे पिछड़े वर्गों की बात कर रही है? दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले वे अपने गिरेबान में झांके. वहीं ज्योतिरादित्या सिंधिया ने आगे अखिलेश यादव के लिए कहा कि शायद अखिलेश यादव को भी देर से ही सही जागरूकता पैदा हो गई.
अखिलेश ने क्या कहा था?
कांग्रेस पार्टी पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था कि ये चमत्कार है कि आज कांग्रेस भी इसकी मांग कर रही है. कांग्रेस को अब आई है. . यह वही कांग्रेस है जिसने जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की. उन्होंने आगे कहा कि ये चमत्कार है, क्योंकि सबको एहसास हो गया है कि जब तक पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को साथ नहीं लेंगे तबतक कामयाब नहीं होंगे.
– भारत एक्सप्रेस