Bharat Express

“सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है, अब बोल बचा ले तुझे”, Gippy Grewal के घर पर हमले की लॉरेंस बिश्वोई ने ली जिम्मेदारी

Lawrence Bishnoi: गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमले के मामले में उनका अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है और न ही फिलहाल कोई आधिकारिक इस पर बयान सामने आया है. 

लॉरेंस बिश्वोई और गिप्पी ग्रेवाल

Gippy Grewal: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके फिर से सनसनी मचा दी है. उन्होंने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर हमले की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने इसका दावा एक फेसबुक पोस्ट के जरिए किया है. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान को भी फिर से धमकी दी है. दरअसल शनिवार सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग की गई थी. अब इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है. उसने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि गिप्पी के घर पर उसने फायरिंग करवाई है.

हालांकि गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमले के मामले में उनका अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है और न ही कोई आधिकारिक इस पर बयान सामने आया है.

‘सलमान खान को बहुत भाई भाई करता है’

जानकारी के मुताबिक, कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट रॉक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल का बंगला है. वहां फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं लॉरेंस बिश्वोई ने फेसबुक पोस्ट करते हुए बताया कि “सलमान खान को बहुत भाई भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाई, और सलमान खान को भी मैसेज है कि तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी हेल्प कर देगा, कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे. सिद्धू मूसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की है तुमने, तुम्हें सब पता है कि कितना अहंकारी बंदा था, इसके कौन-कौन से क्रिमिनल बंदों के साथ ये टच में था.”

बिश्नोई ने कहा, “जब तक विक्की मिड्‌डूखेड़ा जी रहा था, तुम आगे-पीछे फिरते थे, बाद में सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुम्हें. रडार में आ गया तू भी अब बताते हैं तुम्हें, ये ट्रेलर दिखाया है तुम्हें, अब फिल्म जल्द रिलीज होगी. किसी भी देश में भाग जाओ , याद रखना मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, इसको जहां आना है आ जाना है.”

फिलहाल कनाडा में रह रहे हैं गिप्पी

बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता हैं. वह मूल रूप से पंजाब के मोहाली के रहने वालें हैं. हालांकि उन्हें पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. फिलहाल वह अब कनाडा में रह रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read