संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भुमिका में नजर आने वाले है. वहीं अब एक खबर मिली है कि एनिमेल को रिलीज से पहले इसमें कुछ बदलाव किए जाएंगे.
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को मिला सीबीएफसी का सर्टिफिकेट जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें बोर्ड की ओर से निर्देश दिया गया है कि ‘एनिमल’ में 5 बदलाव करने होंगे. दरअसल इसमें मेकर्स को विजय और जोया के इंटीमेट सीन और क्लोज-अप शॉट्स को हटाने के लिए कहा गया है. जिसे देखकर ये कयास लगाया जा रहा है कि रणबीर कपूर ने विजय और रश्मिका मंदाना ने जोया का किरदार में नजर आने वाले है. इसके बाद बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से कुछ शब्द भी बदले को कहा है जैसे वस्त्र शब्द को कॉस्ट्यूम से रिप्लेस करने का निर्देश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देगा…’, विद्या बालन को कई सालों बाद क्यों याद आई ‘वो’ घटना?
शब्दों को रिप्लेस करने का निर्देश
इसके साथ ही CBFC ने इसकी कुछ लाइन्स और सबटाइटल्स को भी चेंज करने का निर्देश दिया हैं. वहीं कसम खाने वाले शब्दों को हटाने को कहा गया है. ‘एनिमल’ को लेकर इसके डायरेक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म एडल्ट्स के लिए है और इसीलिए वे अपने बेटे को ‘एनिमल’ नहीं दिखाने वाले है.
बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड है फिल्म
हम इसके कहानी की बात करें तो इसमें एक बाप-बेटे के बीच एक टॉक्सिक रिश्ते को दिखाया गया है. वहीं इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर कपूर के पिता और रश्मिका मंदाना लीड रोल में दिखने वाली है. इस फिल्म में बॉबी देओल का भी मेन रोल है. बता दे कि ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमा घरों में धूम मचाने आ रही है. इसको हिंदी के साथ-साथ तेलुगु , तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म क्या कमाल दिखाती है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.