Bharat Express

PM Modi In Ayodhya: अवधवासियों से मिल रहे पीएम मोदी, बच्चों को दुलारा, किशारों संग ली सेल्फी, ऑटोग्राफ भी दिए; देखिए तस्वीरें

PM मोदी आज श्रीरामनगरी अयोध्या में आए हैं. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. अब अयोध्यावासियों से मिल रहे हैं.

PM Modi ayodhya photo

पीएम मोदी रामनगरी में बच्चों को दुलारते हुए.

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) श्रीरामनगरी अयोध्या में हैं. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे तथा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है. अब पीएम मोदी अयोध्यावासियों से मिल रहे हैं.

PM Modi In Ayodhya

  • अयोध्या में आमजन से मिलते पीएम मोदी की कई तस्वीरें सामने आई हैं. कहीं उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों से मुलाकात की तो कहीं गलियों में बच्चों को दुलारा.

  • पीएम मोदी ने एक आमजन के यहां चाय का लुत्फ भी लिया. छोटे-छोटे बच्चों को प्यार किया. उनसे हाथ मिलाया और बतियाए भी.

PM Modi ayodhya photo

  • तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी ने अयोध्यावासियों के बीच कैसे कुछ वक्त बिताया. लोग उनसे मिलने को आतुर थे.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अनेक बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली. जय श्रीराम के जयकारे लगाए.

PM Modi in ayodhya

  • एक बच्चे ने अपनी आर्ट पीएम मोदी को दिखाई. जिसे देखकर पीएम ने उसे सराहा. इस दौरान उन्होंने बच्चे को अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

यह भी पढ़ें- उज्ज्वला लाभार्थी के घर पी चाय…रविंद्र मांझी को दिया प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता, अयोध्या आए PM मोदी का दिखा अलग अंदाज PHOTOS

PM Modi

  • यूपी के एक भाजपा नेता ने बताया कि पीएम मोदी ने आज रामनगरी में 15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.

पीएम मोदी ने अयोध्या से देश के कई शहरों को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन के अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read