मीडियाकर्मियों के समक्ष संजय दत्त ने भगवान का जयकारा लगाया.
Ramlala pran Pratishtha : देश-दुनिया के रामभक्त अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के समारोह की बाट जोह रहे हैं. सभी की निगाहें अयोध्या स्थित राम मंदिर पर जमी हुई हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से साधु-संतों और फिल्मों सितारों समेत राजनेताओं को ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है.
बॉलीवुड सितारों को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. आज बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर खुशी जताई. मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहा— “यह बहुत अच्छी बात है. मैं वहां (अयोध्या में) जरूर जाऊंगा.”
बता दें कि संजय दत्त मुंबई से किसी कार्यक्रम के लिए बिहार के गया जिले में आए हुए थे. न्यूज एजेंसी ANI ने उनका वीडियो साझा किया.
#WATCH गया, बिहार: राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर अभिनेता संजय दत्त ने कहा, "समारोह का होना अच्छी बात है…मैं जरूर जाऊंगा।" pic.twitter.com/Qu1ahETG9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
अभिनय करने वाली इन हस्तियों को मिला निमंत्रण
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जिन फिल्मी सितारों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण भेजा गया है..उनमें रामानंद सागर कृत रामायण टीवी सीरियल के अरुण गोविल (इन्होंने स्वयं श्रीराम का अभिनय किया था), दीपिका चीखलिया (जो सीता बनीं), फिल्मी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, रणदीप हु्ड्डा, केजीएफ स्टार यश, धनुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कंगना रनौत और सनी देओल को भी निमंत्रण मिला है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.