मकर संक्रांति पर पीएम मोदी ने गायों को चारा खिलाया
PM Modi Cows: आज सनातन धर्म के अनुयायी मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया. उन्होंने गायों को खूब दुलारा और पुचकारा. उनकी कुछ तस्वीरें अभी सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
- इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कई प्रजातियों की गायें नजर आ रही हैं.
- काली, सफेद और मखमली रंग वाली गायें देखने में बड़ी सुंदर लग रही हैं. इनमें से कई गायों का आकार सामान्य गायों की तुलना में छोटा है.
- इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया में लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं.
आज देश में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अनोखे अंदाज में मकर संक्रांति का पर्व मनाया. पीएम ने गायों और बछड़ों को चारा खिलाकर इस पर्व को और भी खूबसूरत बनाया है.#MakarSankranti #PMModi #LatestNews #HindiNews #BharatExpress @narendramodi pic.twitter.com/ncuz7N3OJI
— Bharat Express (@BhaaratExpress) January 14, 2024
- गायों के बीच घास खिलाते हुए पीएम मोदी की कई तस्वीरें अब ट्विटर—फेसबुक पर वायरल हो रही हैं.
- यह पहला मौका नहीं कि जब पीएम मोदी का गौ-प्रेम सबके सामने आया हो. इससे पहले 2023 में वारंगल शहर के भद्रकाली मंदिर में भी पीएम मोदी को गौ-सेवा करते हुए देखा गया था.
यह भी पढ़िए: इस साल देश को हासिल हुईं बड़ी उपलब्धियां, देखिए 23 एक्सक्लूसिव तस्वीरें, दुनियाभर में छाए PM मोदी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.