रामलला की भव्य जन्मभूमि
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: देश-दुनिया के रामभक्तों की निगाहें इस समय अयोध्या पर टिकी हुई हैं. सदियों का इंतजार…जिसके पूरे होने पर संशय था अब वह जल्द ही मूर्त रूप लेने जा रहा है. क्योंकि, श्रीराम आ रहे हैं. सोमवार, 22 जनवरी को श्रीराम के 5 वर्षीय बालस्वरूप ‘रामलला’ की जन्मभूमि के गर्भगृह में 51 इंच ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस यहां आपको करा रहा है भव्य राम मंदिर के दर्शन. आप देख सकते हैं कि पूरा राम मंदिर परिसर, रंग-बिरंगे फूलों और लाइटिंग से सजा है. इसकी भव्यता देखकर हरकोई मंत्रमुग्ध हुआ जा रहा है. आइए देखते हैं अभी अयोध्या से आई ताजा तस्वीरें-
राम मंदिर को देखकर बहुत-से श्रद्धालुजन तो यह भी कह रहे हैं कि हम जीते-जी स्वर्ग को निहार रहे हैं. करीब 496 वर्षों बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर पुनर्स्थापित मंदिर परिसर में विराजेंगे. भगवान की आगवानी के लिए अयोध्यावासियों के साथ-साथ देश-दुनिया के भक्तगण उत्साहित हैं, और अयोध्या पहुंच रहे हैं.
पूरे मंदिर परिसर को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है. जो फूल महक रहे हैं..उनकी सुगंध दर्शनार्थियों को परम-आनंद का अहसास करा रही है.
यह भी पढ़िए: जहां भगवान राम ने किया था समुद्र पर बाण संधान, वहीं पहुंचे PM मोदी, पूजा करने से पहले लगाई डुबकी VIDEO
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के दिन 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ बजाई जाएगी. विभिन्न राज्यों से आए कलाकार 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र बजाएंगे. यह कार्यक्रम 2 घंटे चलेगा.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा. यह मंदिर का फर्स्ट फ्लोर है, फिर भी देखकर ऐसे लग रहा है कि मंदिर पूरा बन गया हो.
यह भी पढ़िए: PM मोदी ने तमिलनाडु में की श्रीरंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा, रामनाथस्वामी धाम में सुनी रामायण की कथा, देखें PHOTOS
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बताया कि पुणे के बीके पवार के राम वाटिक ने दुनियाभर के 56 तरह के फूलों से मंदिर में ये अलौकिक छटा बिखेरी है.
यह भी पढ़िए: नई प्रतिमा के सामने रखी जाएगी रामलला की पुरानी मूर्ति, मंदिर ट्रस्ट ने बताई इसकी वजह
मनमोहक फूलों की सजावट मंदिर की दिव्यता को और बढ़ा रही है. रामनगरी में प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं.
मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजया गया है. ऐसा लग रहा है मानो प्रभु अयोध्या पहुंच गए हैं.
पीढ़ियों की प्रतीक्षा के उपरांत अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की मंगल घड़ी आ रही है. ऐसे में ये भव्यता करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के लिए बड़े मायने रखती है.
यह भी पढ़िए: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के 500 सालों के संघर्ष पर बनी फिल्म आज हुई रिलीज, दिखा भक्तों का साहस-शौर्य
अवधपुरी अति रुचिर बनाई।
देवन्ह सुमन बृष्टि झरि लाई।
अर्थात… अवधपुरी बहुत ही सुंदर सजाई गई है. देवताओं ने पुष्पों की वर्षा की झड़ी लगा दी है.
यह भी पढ़िए: रामलला गर्भगृह में जल्द होंगे विराजमान, पुरानी मूर्ति के दर्शन का आज आखिरी दिन, देखिए तस्वीरें
22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या के राम मंदिर की झलकियां. (इमेज सोर्स: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट)
अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठा दिन था. ऐसे में मंदिर प्रांगण आसमानी रोशनी से इस तरह दमका.
अवधपुरी प्रभु आवत जानी।
भई सकल सोभा कै खानी॥
अब ऐसे सज-धज गई श्रीराम की नगरी. अयोध्या, जिसका वर्णन सप्तपुरियों में से एक के रूप में हैं.
अयोध्या की गलियों में एक ही नाम की गूंज है.. राम नाम की, राम पर ही अनेकों भजन-संगीत सुनाई पड़ रहे हैं. रामधुन, राम की तस्वीरें, राम की मूर्तियां दिख रही हैं.
ISRO ने अंतरिक्ष से अपने सैटेलाइट से अयोध्या दिखाई है. यह तस्वीर धरती से कई किलोमीटर उूंचाई से ली गई है. इसमें सरयू नदी भी नजर आ रही है और रामलला की जन्मभूमि भी स्पष्ठ दिख रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.