Bharat Express

Rajasthan Royals के घर में गरजा किंग कोहली का बल्ला, ठोका IPL 2024 का पहला शतक

RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 19वें मैच में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया है.

Virat Kohli

विराट कोहली (फोटो- X)

RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 19वें मैच में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विराट कोहली ने 67 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ विराट कोहली इस सीजन में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट-फाफ ने टीम को दिलाई शानदार शुरूआत

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली इनिंग की शुरुआत करने आए और दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शुरूआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर से रन बनाने शुरू कर दिए. पावरप्ले खत्म होने तक टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाए. पावरप्ले में विराट कोहली ने 32 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 14 रन बनाए.

39 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक

पावरप्ले के बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 बेहतरीन छक्के लगाए. विराट कोहली शुरूआत से एक छोड़ पर बने रहे. फाफ डु प्लेसिस (44) के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल उनका साथ देने के लिए आए लेकिन दूसरे ही गेंद पर वह भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सौरव चौहान (6) आए और पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन जल्द ही वह भी आउट हो गए.

 विराट कोहली ने खेली नाबाद शतकीय पारी

विराट कोहली शुरुआत से आखिरी तक बने रहे. उन्होंने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और पारी के खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे. कोहली ने 72 गेंदों में नाबाद 113 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. इसी के साथ विराट कोहली ने आईपीएल में अपना आठवां शतक पूरा कर लिया.

IPL में 7500 रन बनाने वाले पहले बने पहले बल्लेबाज

विराट कोहली ने 17वें सीजन का पहला शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. वह इस लीग में आठवां शतक जड़ दिया है. वहीं अपनी पारी के दौरान विराट ने आईपीएल में अपने 7500 रन भी पूरे कर लिए. वह इस लीग में 7500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- SRH vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने खेली विस्फोटक पारी, 12 गेंदों में ठोक डाले 37 रन

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read