पीएम मोदी का प्री-पोल इंटरव्यू
PM Modi Pre-poll interview: लोकसभा चुनाव—2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूज एजेंसी ANI के साथ विशेष साक्षात्कार किया. उन्होंने भाजपा के मिशन साउथ, एक देश एक चुनाव, इलेक्टोरल बांड और ईडी की कार्रवाई से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने का वादा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य देश का समग्र विकास करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी इंटरव्यू में कहा— “हमारे पास कई बड़ी योजनाओं का खाका है. कुछ लोग कुछ अफवाहें उड़ा रहे हैं..मैं बताना चाहूंगा कि किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. मेरे फैसले किसी को डराने या किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं होते. वे देश के समग्र विकास के लिए बने हैं.
‘विपक्ष अपनी हार छुपाने के बहाने ढूंढ रहा’
प्रधानमंत्री से जब विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि एजेंसियां सरकार के नियंत्रण में हैं, और जब ईवीएम पर सवाल उठाया गया, तो उन्होंने कहा— “वे वास्तव में अपनी हार का कारण छुपाने की कोशिश कर रहे हैं..ताकि हार का ठीकरा सीधे तौर पर हम पर न फोड़ा जाए.
चुनावी बांड पर विपक्ष के आरोपों का जवाब
राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं के चुनावी बांड पर आरोप और क्या यह एक बुरा निर्णय था, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…अगर चुनावी बांड नहीं होते, तो किसके पास यह पता लगाने की हैसियत होती कि पैसा कहां से आया और कहां चला गया?”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह चुनावी बांड की ही सफलता की कहानी है कि चुनावी बांड थे, इसलिए आपको पैसे का हिसाब मिल रहा है…मैं कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है. निर्णय लेने से, हम सीखते हैं और सुधार करते हैं. इसमें भी सुधार करना संभव है. विरोधियों ने तो देश को पूरी तरह से काले धन की ओर धकेल दिया. इसलिए मैं कहता हूं कि जब बाद में ईमानदारी से सोचेंगे तो सभी को पछताना पड़ेगा. देशभर में कुल 3000 कंपनियों ने चुनावी बॉन्ड डोनेट किया था, इन 3000 कंपनियों में से 26 कंपनियां ऐसी थीं जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई…इन 26 में से कुल 16 कंपनियां ऐसी थीं, जिन्होंने जब बॉन्ड खरीदा था..छापे पड़ रहे थे…इन 16 कंपनियों ने जो बॉन्ड खरीदे, उसमें से 37% रकम बीजेपी के पास है, 63% विपक्ष के पास.”
Prime Minister Narendra Modi has assured people that they need not fear the claims made by opposition parties who say that the BJP will change the #Constitution if it returns to power in the 2024 Lok Sabha elections. He said, "When I say that I have big plans, no one should be… https://t.co/7Wfw1osBGw
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) April 15, 2024
#WATCH | On One Nation One Election, PM Modi says, “…One nation one election is our commitment…Many people have come on board in the country…Many people have given their suggestions to the committee. Very positive and innovative suggestions have come. The country will… pic.twitter.com/eyONAxLs43
— ANI (@ANI) April 15, 2024
‘हमारी प्रतिबद्धता है एक देश एक चुनाव’
एक देश एक चुनाव के विषय पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”एक देश एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है. देश में कई लोग हमारे साथ आए हैं. कई लोगों ने अपने सुझाव समिति को दिए हैं. बहुत सकारात्मक और इनोवेटिव सुझाव आए हैं. अगर हम सक्षम हो पाए तो इस रिपोर्ट को अमल में लाने से देश को बहुत फायदा होगा.”
‘राम मंदिर बनने से विपक्षी रह गए खाली हाथ’
राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को धिक्कारते हुए कहा, “उनके (विपक्ष) के लिए यह एक राजनीतिक हथियार था. कहते थे कि बीजेपी वाले मंदिर बनवाते नहीं..लेकिन अब जब मंदिर बन गया है तो यह मुद्दा उनके हाथ से निकल गया है. वे खाली हाथ रह गए”
भारत में एलन मस्क की एंट्री पर
दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक एलन मस्क के भारतीय बाजार में प्रवेश और रोजगार सृजन करने के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एलन मस्क भारत के समर्थक हैं…और वे कहते भी हैं कि मैं भारत में निवेश चाहता हूं. इसलिए..पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले (जो कोई भी निवेश करना चाहता है वह कर सकता है, लेकिन इसे भारतीयों द्वारा बनाया जाना चाहिए ताकि) मेरे देश के युवाओं को रोजगार मिले.”
विपक्ष के ‘सनातन विरोधी’ बयानों पर
तमिलनाडु में सत्ताधारी दल डीएमके के नेताओं के हालिया ‘सनातन विरोधी’ बयानों और उस पर जनता के आक्रोश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा— “इसके लिए कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन धर्म के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है? क्या कांग्रेस की ऐसी ही मानसिकता है, उसकी यह विकृति देश के लिए चिंता की बात है.”
#WATCH | On DMK’s recent ‘Anti-Sanatana’ remark and public outrage over it, PM Narendra Modi says, “…Congress should be asked that what is its compulsion to sit with people who are spewing such venom against Sanatana?…What is this perversion in the Congress mindset…It is a… pic.twitter.com/Hkdu8kLTwL
— ANI (@ANI) April 15, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा— “कांग्रेस जिसके साथ कभी महात्मा गांधी ने खुद को जोड़ा था; वही कांग्रेस जिसकी इंदिरा गांधी सार्वजनिक रूप से गले में रुद्राक्ष माला पहनती थीं. अब कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उन लोगों के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है जो लोग सनातन धर्म के खिलाफ इतना जहर उगल रहे हैं, क्या वह अपनी राजनीति अधूरी छोड़ देंगे? कांग्रेस की मानसिकता में यह कौन सी विकृति है?” प्रधानमंत्री ने कहा— “डीएमके का तो जन्म ही शायद इसी नफरत से हुआ है..और उसके साथ आकर कांग्रेस भी क्या अपना मूल चरित्र खो चुकी है?”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.