Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण का मतदान संपन्न हुआ, 56% से ज्यादा वोट पड़े; जानिए अब तक देश की कितनी लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुका

आज लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद अब केवल दो चरण बाकी हैं. छठे चरण का मतदान 25 मई और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा.

Election 2024

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार शाम समाप्त हो गया. इसके साथ ही देशभर में लोकसभा की 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. इससे पहले हुए 4 चरणों में 379 सीटों पर चुनाव हुआ था. आज 5वें चरण में 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ. इस चरण में लखनऊ, रायबरेली और अमेठी व महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई, साउथ मुंबई जैसी चर्चित सीटों पर चुनाव हुआ.

प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, पांचवें चरण में आज शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग की ओर से अभी अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे. यहां शाम 5 बजे तक 49.88 प्रतिशत मतदान हुआ. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली सीट से मैदान में थे, यहां शाम 5 बजे तक 56.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार थे, यहां शाम 5 बजे तक 46.91 प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Election 2024, Election 2024, lok sabha chunav 2024, voting, general election 2024, Election

स्मृति ईरानी ने तीसरी बार लड़ा लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी ने तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है. यहां शाम 5 तक 52.68 प्रतिशत मतदान रहा. उत्तर प्रदेश की ही कैसरगंज सीट की बात करें तो यहां आंकड़े आने तक 53.92 प्रतिशत मतदान रहा. 5वें चरण में जिन 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हुआ, उनमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल शामिल रहे.

100 साल से ज्यादा उम्र के 24,792 मतदाता थे

मतदान प्रातः 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हो गया. इस चरण में बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर निकले. पांचवें चरण में 85 वर्ष से अधिक आयु के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता थे. 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता थे.

Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting

अब छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा

लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती चार चरणों में लगभग 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45 करोड़ 10 लाख व्यक्ति मतदान कर चुके हैं. सोमवार को पांचवें चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद अब लोकसभा चुनाव के केवल दो चरण बाकी हैं. छठे चरण का मतदान 25 मई और आखिरी चरण का मतदान एक जून को होना है. अंत में वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई

मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है, वहीं सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया. यहां शाम 5 बजे तक 48.66 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read