कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (फोटो फाइल)
Smriti Irani: यूपी कांग्रेस के नेता अजय राय की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोनभद्र में अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गई है और कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक, अजय राय को 28 दिसंबर को महिला आयोग के सामने पेश होना है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) बीते रविवार को भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सोनभद्र पहुंचे थे. इस दौरान अजय राय ने कहा था कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं. उन्होंने कहा था कि अमेठी कांग्रेसियों और राहुल गांधी का गढ़ रहा है और रहेगा. राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में बनारस सीट हराने की बात कही थी. वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अजय राय ने माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये हमारी बोलचाल की भाषा है. ये असंसदीय भाषा नहीं है तो मैं माफी क्यूं मांगू?
अमेठी से लड़ना पक्का समझूं?- स्मृति
तो वहीं, अजय राय के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोमवार को पटलवार किया. स्मृति ने ट्वीट कर कहा है कि सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है, तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???
सुना है @RahulGandhi जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है।
तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???
PS: You & Mummy ji need to get your mysoginistic goons a new speechwriter.
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) December 19, 2022
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कांग्रेस नेता अजय राय की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा है.
स्मृति ईरानी पर अजय राय का विवादित बयान, 'स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती है, लटके-झटके दिखाकर चली जाती है'.@smritiirani @BJP4India @kashikirai #BharatExpress #BJP #Congress @INCIndia pic.twitter.com/EMSdZXddsc
— Bharat Express (@BhaaratExpress) December 19, 2022
ये भी पढ़ें : UP: अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं स्मृति ईरानी- कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक बयान
केस दर्ज, पुलिस टीम वाराणसी रवाना- डिप्टी एसपी
डिप्टी एसपी (सिटी) राहुल पाण्डेय ने इस मामले को लेकर बताया कि बीजेपी महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह की शिकायत पर कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.