पेट्रोल पंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Petrol-Diesel 23 December Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह 23 DECEMBER 2022 को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए है. लेकिन एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देशभर के सभी शहरों में वाहन ईंधन के भाव (Fuel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है, राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस हैं.
21 मई को कम हुए थे तेल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. तेल कंपनियों ने लगातार 211वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. उसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. फिलहाल डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड 78.22 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल है. कच्चे तेल को लीटर और रुपये के हिसाब से अनुमान लगाएं तो कीमत 9 महीने में 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा घटनी चाहिए. इसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिली है.
अपने शहर में ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक प्राइस चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.