Bharat Express

Salman Khan Birthday: जब सलमान ने जला दी थी अपने पिता की पूरी सैलरी, पड़ोसियों ने घर चलाने में की थी मदद…

Salman Khan Birthday: ‘बिग बॉस’ में अभिनेता और टीवी होस्ट मनीष पॉल सलमान खान के बर्थडे को लेकर कुछ एक्टिविटीज करने पहुंचे थे. इस दौरान भाईजान ने कुछ खुलासे किए.

Salman Khan Birthday

सलमान खान पापा सलीम खान (फोटो)

Salman Khan Birthday:  बॉलीवुड के बादशाह सलमान खान 57 साल के हो गए हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को उनका जन्म हुआ था. बता दें कि भाईजान अपने पिता सलीम खान से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन  एक बार सलमान खान ने अपने पिता की सैलरी में आग लगा दी थी. इतना ही नहीं एक राज और भी बताया है कि एक वक्त था जब सलमान 30-35 रोटी एक ही बार में खा लेते थे. खुद सलमान खान ने यह खुलासा अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर किया है.

आग के हवाले किया था, पिता की सैलरी

दरअसल, ‘बिग बॉस’ में अभिनेता और टीवी होस्ट मनीष पॉल सलमान खान के बर्थडे को लेकर कुछ एक्टिविटीज करने पहुंचे थे. इस दौरान ना केवल सलमान खान ने हाउसमेट्स के साथ डांस परफॉर्म किया बल्कि अपने बारे में उड़ीं तमाम तरह की अफवाहों पर भी रिएक्शन दिया. शो के दौरान मनीष पॉल ने सलमान खान से पूछा, ऐसी अफवाह है कि दिवाली पर आपने अपने पिता की सैलरी जला दी थी? जवाब में सलमान ने बताया कि उस समय सिर्फ वे लगभग 6 साल के थे. तभी दिवाली के मौके पर पटाखा जलाते समय उनसे एक गलती हुई थी. अपनी पिता की सैलरी को कागज समझ कर जला दिया था.

ये भी पढ़ें- Salman Khan Birthday: 57 की उम्र में भी दबंग खान की फिटनेस के क्या कहने, जानिए उनका पूरा डाइट चार्ट…

सलमान खान ने मनीष पॉल के साथ बातचीत के दौरान ये भी बताया था, कि जब वे इंदौर से मुंबई पहुंचे तो उनके परिवार की हालत बहुत ही खराब थी. उन्होंने ये भी बताया कि  पिता सिर्फ 60 रुपए लेकर मुंबई पहुंचे थे. जब उनकी सैलरी मैंने जला दी तो उन्होंने मां से कहा- उसे कहां पता था कि ये पैसे थे. जल गए तो जल गए, लेकिन उस महीने मां को घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जब पड़ोसियों को इस बात का पता चला कि ऐसा कुछ हुआ है तो उन्होंने हमारी मदद की थी. हम सभी एक ही रेंज के थे. किसी ने कुछ भेजा, किसी ने कुछ और इस तरह पूरा महीना निकल गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read