Bharat Express

VIDEO:100वें टेस्ट में 3 साल बाद David Warner ने जड़ा शतक, खुशी से झूम उठा परिवार

MCG में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन डेविड वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1089 दिन बाद टेस्ट में शतक जड़ा. उनका यह शतक 29 पारियों के बाद आया है.

David Warner

Photo: Screengrab/David Warner

AUS vs SA 2nd Test: देर आए दुरुस्त आए! मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने शतक का सूखा खत्म किया. साथ ही वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 25वें टेस्ट शतक तक पहुंच गए. वार्नर के लिए यह खास पल था, जो अपना 100वां टेस्ट खेल रहे थे. क्योंकि ये खिलाड़ी काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहा था. वार्नर का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था और वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने महत्वपूर्ण 100वें टेस्ट में अपने करियर का 100वां टेस्ट शतक जड़ा.

डेविड वॉर्नर ने जड़ा 25वां टेस्ट शतक

29 पारी और 1089 दिन का इंतजार खत्म करते हुए वॉर्नर ने अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक जड़ा. अपने शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 144 गेंदें खेली. ये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उनके बल्ले से निकला तीसरा टेस्ट शतक है. बता दें, उन्होंने आखिरी शतक 3 जनवरी 2020 को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया था.

ये भी पढ़ें: CSK Captaincy: कौन होगा IPL 2023 में CSK का कप्तान ? ये खिलाड़ी बन सकता है फ्रेंचाइजी की पहली पसंद

खुशी से झूम उठे डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज के लिए ये शतक कितना खास था ये उनके सेलिब्रेशन को देखकर साफ जाहिर है. बीते कुछ वॉर्नर के लिए अच्छे नहीं रहे. बॉल टेंपरिंग विवाद से कनेक्शन और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी को लेकर इस खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद की खबरें कई बार सामने आई है.

शतक के साथ वॉर्नर ने बनाए ये खास रिकॉर्ड

-वार्नर ने घर में टेस्ट में 5,000 रन पूरे
-8,000 रन पूरा करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने वार्नर
-मेलबर्न में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर

वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें और रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. पोंटिंग 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दो शतक बनाने वाले सूची में एकमात्र बल्लेबाज हैं.

घरेलू टेस्ट में छह पारियों में 0, 48, 21, 28, 0 और 3 के स्कोर के बाद उनके फॉर्म और टीम में उनकी जगह के बारे में बहुत बात हुई. हालांकि, उन्होंने अपनी शतकीय पारी से इन बातों पर विराम लगा दिया. वॉर्नर ने एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट में खतराक गेंदबाजी के नाम से मशहूर टीम के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर अपना दबदबा बनाया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read