Bharat Express

जेल से छूटने पर बोले CM केजरीवाल— हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है, यहां जिसने भी तानाशाही करनी चाही, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया

Delhi CM Arvind Kejriwal News: जेल से बाहर होने पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय में 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. उसके बाद दिल्ली में रोड शो किया जाएगा.

Arvind Kejriwal speech after get Bail from supreme court in Liquor Policy Scam money laundering ED Arrest Case

Delhi News: आम आदमी पार्टी के चीफ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज जेल से बाहर आ गए. 39 दिन बाद उनको शुक्रवार (10 मई) की शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर तिहाड़ जेल से निकाला गया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मुहैया कराई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करना होगा.

जेल से बाहर होने पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “भाइयों-बहनों…हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है. लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. मैं उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर इस तानाशाही को हराना होगा.”

Arvind Kejriwal Arrested by ED

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 11 बजे मैं हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और दोपहर 1 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. उसके बाद शाम को मैं दक्षिण दिल्ली में रोड शो में हिस्सा लूंगा.

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप से निवेदन है कि मेरा साथ दीजिए. मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं. तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं. आज आपके बीच आके अच्छा लग रहा है.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैंने अपनी बात रख ली. मैंने कहा था कि मैं जल्द ही आपके बीच आउूंगा…लो आ गया.

यह भी पढ़िए: एक क्लिक में पढ़िए आज की 10 बड़ी चुनावी खबरें: 39 दिन से जेल में बंद CM केजरीवाल रिहा हुए, PM मोदी ने कहा— 4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट, देश विरोधी हारेंगे…

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read