आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल
Delhi News: आम आदमी पार्टी के चीफ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज जेल से बाहर आ गए. 39 दिन बाद उनको शुक्रवार (10 मई) की शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर तिहाड़ जेल से निकाला गया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मुहैया कराई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करना होगा.
जेल से बाहर होने पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “भाइयों-बहनों…हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है. लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया. आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है. मैं उसके खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को एक साथ मिलकर इस तानाशाही को हराना होगा.”
#WATCH दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल अपने आवास पहुंचे।
उन्होंने कहा, “हमारा देश 4,000 साल से भी पुराना है। लेकिन जब भी किसी ने इस देश पर तानाशाही करने की कोशिश की, लोगों ने उसे बर्दाश्त नहीं किया। आज देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है। मैं… pic.twitter.com/4e3sYdkQGm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह 11 बजे मैं हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और दोपहर 1 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा. उसके बाद शाम को मैं दक्षिण दिल्ली में रोड शो में हिस्सा लूंगा.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप से निवेदन है कि मेरा साथ दीजिए. मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं. तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं. आज आपके बीच आके अच्छा लग रहा है.
#WATCH दिल्ली: तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ”मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया।” pic.twitter.com/AdW7bmG9Qv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैंने अपनी बात रख ली. मैंने कहा था कि मैं जल्द ही आपके बीच आउूंगा…लो आ गया.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.