PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक (फोटो)
Heeraben Modi Death: 100 साल की उम्र में PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया. वहीं प्रधानमंत्री की मां ने मंगलवार को अंतिम सांस लीं. बता दें कि कुछ समय से उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. इसलिये उन्हें अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में एडिमट कराया गया था. इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया. और वहीं बॉलीवुड स्टारअक्षय कुमार ने भी शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट लिखा, माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे.
अनुपम खेर ने भी किया पोस्ट
बता दें कि PM नरेंद्र मोदी अपनी मां के बहुत करीब थे. अकसर प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने जाया करते थे. चुनावी जीत हो या कोई त्योहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां का आर्शीवाद लेना नहीं भूलते थे. दुख की इस घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक.
अनुपम खेर ने लिखा पोस्ट हैं, आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी. आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग जाहिर है. उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा. पर आप भारत मां के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है. मेरी मां का भी.
अनुपम खेर के अलावा अक्षय कुमार, सोनू सूद, कपिल शर्मा और कई अन्य सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है.
View this post on Instagram
आदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति https://t.co/Vsf2KIi8Us
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 30, 2022
आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी। @narendramodi
ओम् शांति 🙏 https://t.co/zw3p6bxSs4— sonu sood (@SonuSood) December 30, 2022
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
My deepest condolences to Shri @narendramodi on the sad demise of his beloved ‘maa’.
भारत माँ के सपूत की माँ का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन।
ओम् शांति। pic.twitter.com/bNPWpI9d2P— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 30, 2022
My deepest condolences to Prime Minister Shri @narendramodi on the sad demise of his beloved mother, Smt. Heeraben Modi There is nothing as priceless & indescribable in God’s creation as the bond between mother & child. Om shanti! pic.twitter.com/OzQsOdZmLK
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) December 30, 2022
अस्पताल में हुआ निधन
बता कि PM की मां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें फौरन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां शुक्रवार को उनका निधन हो गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.