Rishabh Pant accident
Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को पूरी तरह से खबरों में बने रहे. ये खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नया साल बिताने के लिए दिल्ली से रुड़की जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार बन गया. पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद ड्राइव कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. फिलहाल पंत अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत अब पहले से बेहतर है.
गाड़ी धीरे चलाया कर… धवन ने दी थी पंत को सलाह
इस घटना के मद्देनजर, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत और शिखर धवन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मजेदार सवाल-जवाब का गेम खेल रहे हैं. पंत खेल में धवन से कुछ सलाह मांगते हुए दिखाई देते हैं जो वह उन्हें देना चाहते हैं. शिखर कहते हैं, ‘गाड़ी आराम से चालया कर’.
the most valuable advice was given by shikhar dhawan to pant ♥️#RishabhPant #BCCI @DelhiCapitals pic.twitter.com/SshMBapvFL
— 🔥वसुसेन🔥 (@Mrutyyunjay) December 30, 2022
वायरल हुआ 2 साल पुराना Video
11 सेकंड का वीडियो आईपीएल के दौरान का है. ऋषभ पंत और शिखर धवन दोनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ही खेलते हैं.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं. जिससे उन्हें सिर, पीठ और पैरों में चोटें आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पंत दिल्ली से अपने होम टाउन रूड़की जा रहे थे. इस बीच उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. पंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कब-कहां हुआ एक्सीडेंट?
चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर होने के बाद पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. वह मर्सिडीज कार को खुद ड्राइव कर रहे थे. ड्राइव करते हुए पंत को नींद की झपकी आई. तभी कार अनिंयत्रियत होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि ये कार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.