Bharat Express

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने संजीव खन्ना को भारत का 51 वां मुख्य न्यायाधीश बनाने का रखा प्रस्ताव, इस दिन संभालेंगे कार्यभार

Next CJI of India: मुख्य न्यायाधीश द्वारा केंद्र सरकार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 10 नवंबर को पद छोड़ने के बाद जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के पास कार्यभार संभालेंगे।

DY Chandrachud and Sanjiv Khanna

CJI डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजीव खन्ना.

Next CJI of India: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दूसरे नंबर के जज संजीव खन्ना को भारत का 51 वां मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव रखा है. मुख्य न्यायाधीश द्वारा केंद्र सरकार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 10 नवंबर को पद छोड़ने के बाद जस्टिस खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के पास कार्यभार संभालेंगे. सीजेआई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के प्रमुख होते हैं. जो सुप्रीम कोर्ट और देश के सभी हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश करते हैं.

11 नवंबर को CJI का पदभार ग्रहण कर सकते हैं जस्टिस संजीव खन्ना

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ 2 साल तक पद पर रहने के बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं. रिटायर्ड होने से पहले चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश की है. केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर 2024 को भारत के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे. हालांकि, उनका कार्यकाल छह महीने का होगा और 13 मई 2025 को उनका कार्यकाल समाप्त होगा.

जस्टिस संजीव खन्ना कौन हैं

जस्टिस संजीव खन्ना का कानूनी करियर बहुत ही समृद्ध और अनुभवों से भरा रहा है. उन्होंने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में नामांकन करने के बाद तीस हजारी कोर्ट से अपने कैरियर की शुरुआत की. बाद में उन्होंने दिल्ली हाइकोर्ट में संवैधानिक कानून, आपराधिक कानून और वाणिज्यिक कानून जैसे क्षेत्रों में व्यापक अनुभव प्राप्त किया. 2005 में उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया और 2006 में स्थायी न्यायाधीश बने. न्यायाधीश खन्ना को जनवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति ने विवाद खड़ा कर दिया था. दरअसल उम्र और अनुभव में उनसे अन्य सीनियर जज लाइन में होने के बावजूद उन्हें सीधे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read