Bharat Express

Varanasi: बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट, बाइक सवार बदमाशों ने की दबंगई

Varanasi: पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी, लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की जांच से सच सामने आ जाएगा.

crime girl (1)

BHU परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ (फोटो प्रतीकात्मक)

Varanasi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दबंगई की है. बदमाशों ने छात्रा और उसके दोस्त के साथ पहले मारपीट की. जिसके बाद छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया. घटना का पता तब चला जब लड़की ने लंका थाना क्षेत्र में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कराई. छात्रा ने बदमाशों पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वो 4 जनवरी की शाम अपने साथी के साथ छात्रावास लौट रही थी.

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए. लक्ष्मण दास (Laxman das) चौराहे के पास रोका और गाली-गलौज करने लगे. वो बदमाश नशे की हालत में थे, इसलिए हमने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. लेकिन जब वो एनसीसी कार्यालय के पास पहुंचे, तो बदमाशों ने उन्हें फिर रोक लिया. इस दौरान बदमाशों के गैंग में एक और युवक शामिल हो गया, जिसने युवती का यौन उत्पीड़न किया. बाद में बदमाशों ने दोनों की पिटाई की और उनका मोबाइल फोन और उसके दोस्त का पर्स छीन लिया. जिसमें 8,000 रुपये थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए और रुइया छात्रावास में घुस गए.

ये भी पढ़ें- GO First एयर के बाद अब Indigo की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, पायलट से भी हाथापाई, नशे में थे आरोपी

‘घटना में परिसर के कुछ युवक ही शामिल’

एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार (Praveen kumar) सिंह ने कहा कि आईपीसी की धारा 354, 325, 505 और 393 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और लंका पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं छात्रा की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात के खिलाफ छेड़खानी, लूट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में परिसर के कुछ युवक ही शामिल हैं. सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की जांच से सच सामने आ जाएगा. घटना के बाद आरोपी छात्रावास में ही गए हैं. जल्द ही आरोपियों को दबोचा जाएगा.

बीएचयू में इससे पहले भी कई छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं. अब इस घटना के बाद फिर ऐसा लग रहा है कि परिसर में फिर बाहरियों का आना शुरू हो गया है. पुलिस ने परिसर में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read