Bharat Express

Brij Bhushan Sharan: यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच गोंडा में कुश्ती टूर्नामेंट के ‘चीफ गेस्‍ट’ बने बृजभूषण, अधिकारियों ने किया स्वागत, खिलाड़ी कर रहे इस्तीफे की मांग

Gonda: गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में सीनियर ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन सांसद बृजभूषण सिंह ने किया. मंच पर जाने से पहले अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Brij Bhushan Sharan

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का गोंडा में हुआ स्वागत (फोटो ट्विटर)

UP: देश में इस समय बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है. उन पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप है. उन्‍हें जांच समिति की तरफ से अपनी रिपोर्ट सौंपने तक पद छोड़ने के लिए कहा गया है. वहीं पहलवान खिलाड़ियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. वो लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बृजभूषण को आज शनिवार (21 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के गोंडा में शुरू हुए प्रमुख कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने हैं.

आज शनिवार को गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में सीनियर ओपन नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन सांसद बृजभूषण सिंह ने किया. मंच पर जाने से पहले अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और माल्यार्पण भी किया. बृजभूषण वहां चल रहे मैचों को देखते हुए नजर आए.

‘चार सप्ताह में न्याय का दिया है आश्वासन’

यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोप में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह घोषणा की है कि सात सदस्यीय निगरानी समिति बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न और वित्तीय गबन के आरोपों की जांच करेगी. उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है कि चार सप्ताह में न्याय होगा. फिलहाल मामले की जांच जारी है, लेकिन इसी बीच उनको यूपी के गोंडा में प्रमुख कुश्ती प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट बनाया गया और इस दौरान जोरदार स्वागत भी किया गया.

ये भी पढ़ें-  VIRAL: मेरी गलती क्या है, ये तो बताइए – रहम की भीख मांगता रहा बुजुर्ग शिक्षक, दोनों महिला पुलिस कॉन्स्टेबल बरसाती रहीं लाठियां

खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ राजधानी दिल्ली में देश की खिलाड़ी लगातार जंतर-मंतर पर लगातार धरना दे रहे हैं. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक सहित देश के प्रमुख पहलवान तीन दिवसीय धरने पर हैं. जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ में WFI के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं और 4 मांगें रखी हैं. वहीं पहलवान बजरंग पुनिया ने तो यह भी कहा कि हम सब अपना करियर दांव पर लगाकर आए हैं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read