पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश (फोटो ANI)
Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड ने वापसी कर ली है. कई राज्यों में हल्की बारिश और तेज हवाओं से मौसम का रुख बदल गया है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में रुक-रुककर हल्की बारिश देखने को मिली है. वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में मौसम साफ रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो आज (Weather Today) भी देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज (मंगलवार) को भी कई इलाकों में मौसम का मिजाज तल्ख बना रह सकता है. विभाग की मानें तो आज (Weather Today) भी देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है. बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसकी वजह से उत्तर भारत का मौसम बिगड़ा हुआ है.
तापमान में आ सकती है गिरावट
IMD के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से चलने वाली ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है जिससे तापमान में गिरावट आने आशंका है. मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक की माने तो दो दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक की गिर सकता है. वहीं, हवाओं की रफ्तार पहले की मुकाबले तेज होगी. जो 17 किलोमीटर से लेकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिलेगी राहत
वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली एनसीआर में आज मौसम साफ रहेगा और दिन के समय में धूप निकलेगी. हालांकि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत और उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में आज भी बारिश होने के आसार हैं जिसके चलते दिल्ली में तापमान के कम ही रहने की आशंका है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी
अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो आज भी मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. इसके साथ-साथ कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर: डोडा में भारी बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी। (30.01) pic.twitter.com/wlM8ZJLSXk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.