Ravichandran Ashwin
IND vs AUS, Australia tour of India, 2023: आस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद कर रहे हैं कि भारत घर में अपनी ताकत से खेलेगा और स्पिन के अनुकूल ट्रैक तैयार करेगा और यही कारण है कि उन्होंने चुनौती से निपटने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की है. उन्होंने टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टूर मैच खेलना छोड़ दिया है, और इसके बजाय नागपुर जाने से पहले बेंगलुरु में ट्रेनिंग करने का फैसला किया है. जो 9-13 फरवरी तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस बीच भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला की तैयारी की कवायद में स्पिनरों की मददगार पिच पर बल्लेबाजी अभ्यास के लिये आस्ट्रेलियाई टीम 21 वर्ष के स्पिनर महेश पिथिया की सेवायें ले रही है जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है. आफ स्पिनर अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई खेमा काफी चिंतित है. आस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है.
चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ आस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट दौरे के पहले अभ्यास सत्र में डुप्लीकेट रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना किया है .’’ इसमें कहा गया , स्पिन का सामना करने पर फोकस रहा और स्थानीय नेट गेंदबाजों में पिथिया अलग थे. उन्होंने कोई ब्रेक लिये बिना लगातार गेंदबाजी की और स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जेसे बल्लेबाजों को परेशान किया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कब, कहां और कितने बजे शुरू होंगे मैच, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का इतिहास
Mahesh Pithiya grew up being called “Ashwin” owing to his uncanny impersonation of his idol @ashwinravi99 & he ended up ‘playing’ Ashwin for Australia in their first training session on tour & making a big impression on Steve Smith. Here’s how #IndvAus https://t.co/GnAd63DFN6 pic.twitter.com/BgNwOWGDC6
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 3, 2023
गुजरात के जूनागढ के रहने वाले पिथिया ने 11 वर्ष की उम्र से पहले अश्विन को गेंदबाजी करते नहीं देखा था क्योंकि उनके पास टीवी नहीं था. उन्होंने पहली बार 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन की गेंदबाजी देखी और तभी से उन्हें आदर्श मानते हें. दिसंबर में बड़ौदा के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पिथिया को आस्ट्रेलियाई टीम ने सोशल मीडिया पर उनके फुटेज देखने के बाद यहां बुलवाया. रिपोर्ट में कहा गया, अश्विन से मिलने वाली चुनौती का मुकाबला दुनिया का कोई स्पिनर नहीं कर सकता लेकिन पिथिया आस्ट्रेलियाई टीम की मदद कर रहे हैं ताकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मदद मिल सके.
IND vs AUS टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
1st Test: 09 फरवरी, गुरुवार – 13 फरवरी
स्थान: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे
2nd Test: 17 फरवरी, शुक्रवार – 21 फरवरी
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे
3rd Test: मार्च 01, बुधवार – मार्च 05
स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे
4th Test: 09 मार्च, गुरुवार – 13 मार्च
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.