Smriti Mandhana
IND-W vs PAK-W Smriti Mandhana Injury: पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. उप-कप्तान स्मृति मंधाना उंगली में चोट के कारण बाहर हो गई हैं. वार्म-अप मुकाबलों के दौरान मंधाना को चोट लग गई थी, लेकिन टीम प्रबंधन ने उनसे भारत बनाम पाकिस्तान के मेगा संघर्ष के लिए समय पर ठीक होने की उम्मीद की थी. हालांकि, पीटीआई ने बताया है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चूकने की संभावना है.
भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर
महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का सफर रविवार से शुरू होगा. पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होना है. इस बड़े मुकाबले से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय उपकप्तान स्मृति मांधना अभ्यास मैच के दौरान उंगली में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं सकीं हैं और रविवार को टी20 महिला वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है.
ये भी पढ़ें: SA-W vs SL-W T20 WC: महिला टी20 वर्ल्ड कप आज से शुरू, इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
26 साल की इस सलामी बल्लेबाज को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान उंगुली में चोट लग गयी थी. इसके बाद वो इस मैच में ओपनिंग के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. उनकी पारी केवल तीन गेंदों तक चली. बता दें मंधाना बाद में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल पाई थीं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस भी चिंता का विषय है. पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था. ऐसे में इन दोनों मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन है.
ग्रुप बी में इन टीमों का होगा मुकाबला
बता दें भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के ग्रुप बी में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ रखा गया है . पिछले टूर्नामेंट में ये टीम रनर-अप रही थी और इस बार भारतीय टीम खिताब जीतना चाहेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.