Bharat Express

Hardik Pandya -Natasha Wedding: दोबारा शादी करेंगे नताशा हार्दिक पांड्या, वैलेंटाइन डे के दिन इस शहर में होगा शाही समारोह

हार्दिक पंड्या वैलेंटाइंस डे के दिन दोबारा शादी कर रहे हैं. यह शादी उदयपुर में होगी और 3 दिनों तक फंक्शन चलेंगे.

Hardik Pandya -Natasha

Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter

Hardik Pandya And Natasha Stankovic Wedding: इन दिनों क्रिकेट जगत में शादी का खुमार छाया हुआ है. अक्षर पटेल, केएल राहुल और शाहीन अफरीदी के बाद एक और क्रिकेटर जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शादी करने वाले हैं. ये बात आपको थोड़ी हैरान जरूर करेगी मगर रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा होने वाला है. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) से कोर्ट मैरिज की थी. ये कपल एक बच्चे के माता-पिता भी है. बताया जा रहा है कि कोर्ट मैरिज काफी जल्दबाजी में हुई थी और स्टार कपल लैविश वेडिंग करना चाहता था.

सामने आया ये बड़ा अपडेट

सूत्र के अनुसार, ‘हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने पहले कोर्ट में शादी की थी. जब यह हुआ तो सब कुछ जल्दबाजी में था. तभी से उनके मन में एक ग्रैंड शादी का ख्याल था. वो सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.’ इस फंक्शन में हल्दी, मेहंदी और संगीक होगा. ये एक व्हाइट वेडिंग होने वाली है और इसकी तैयारी पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई थी. प्यार हवा में है! जैसा कि वेलेंटाइन डे 2023 करीब आ रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार शादी 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में होने वाली है. जबकि स्टैंकोविक के क्रिस्टियन होने के कारण शादी पारंपरिक सफेद रंग में होनी तय है.

ये भी पढ़ें: IND W vs PAK W T20 WC: पाकिस्तान से है टक्कर, विमेंस टीम इंडिया तैयार; जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

उदयपुर में होगी ऑल व्हाइट थीम वेडिंग

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शादी उदयपुर के होटल से होगी और इस शाही समारोह में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. शादी के फंक्शन 13 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेंगे. हल्दी-मेहंदी और संगीत के साथ शादी के बाद भी एक फंक्शन रखा गया है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस शादी की थीम ऑल व्हाइट रखी गई है. हालांकि यरह पता नहीं चला है कि शादी सिर्फ हिंदू तरीके से होगी या क्रिश्चियन स्टाइल वेडिंग भी होगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read