Bharat Express

Saboor Aly On Javed Akhtar: जावेद अख्तर के फैज फेस्टिवल वाले बयान पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्टर, जानें क्या बोलीं

Saboor Aly Slams Javed Akhtar: जावेद अख्तर के बयान पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में आकर बेइज्जत करके जा रहा है, उस पर खुशी से शोर मचाया जा रहा है.

Sabor Aly slams Javed Akhtar: मशहूर  गीतकार जावेद अख्तर इन दिनों पाकिस्तान को लेकर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. वह हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे थे.  इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को 26/11 आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा कि ये हमलावर पाकिस्तान के थे. अब जावेद अख्तर के इस बयान पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली का रिएक्शन आया है.

सबूर अली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘कोई बेइज्जत होकर अपने घर आ रहा है और चला जा रहा है, वो खुशी से शोर मचा रहे हैं और फिर चरणों में बिठा रहे हैं. कितनी शर्म की बात है. शिक्षित अनपढ़ लोग. कभी मेरे टैलेंट को इतना सम्मान नहीं दिया. हमारे देश में बड़े-बड़े कलाकार ऐसे चले गए हैं कि आखिरी समय में उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे. फिर प्रतिभा की कद्र करने वाले ये लोग कहां जाएं?

कोई उनका सम्मान कैसे करेगा

उन्होंने आगे लिखा, ‘कौन उनकी इज्जत नहीं करेगा जो खुद की इज्जत करना नहीं जानते. माना कि कला के लिए कोई सीमा नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती, लेकिन सीमाएं और रेखाएं हमारे सम्मान के लिए खींची जाती हैं, है ना? हमारा दिल इतना बड़ा है कि हम उन्हें अच्छे से वापस भेजते हैं और उन्हें चाय भी पिलाते हैं.

ये भी पढ़ें- Jeh Ali Khan Birthday: करीना-सैफ ने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया छोटे नवाब जेह का बर्थडे, देखें तस्वीरें

कंगना रनौत ने जावेद अख्तर की तारीफ की

जावेद अख्तर ने उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि, ‘हमलावर नॉर्वे या मिस्र के नहीं थे. वे आज भी आपके देश में मौजूद हैं, इसलिए यदि कोई भारतीय इसकी शिकायत करे तो आपको नाराज नहीं होना चाहिए. जावेद अख्तर के इस बयान की कंगना रनौत ने भी तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जब मैं जावेद साहब की शायरी सुनता था तो सोचता था कि मां सरस्वती जी की इतनी कृपा कैसे होती है, लेकिन देखिए, इंसानों में कुछ सच्चाई होती है, तभी उनके साथ खुदाई होती है… जय हिंद जावेद अख्तर सर.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read