दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश
Weather Update: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी का पारा चढ़ने लगा है. दिन के समय में कड़ाके की धूप और रात के समय में हल्की धूप हो रही है. दिन में होने वाली तेज तपिश ने लोगों को पसीने छुड़ा कर रख दिए हैं. फरवरी महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है और अभी से मार्च के महीने जैसी गर्मी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा रहेगा. जिससे गर्मी लगातार बढ़ रही है.
फरवरी के महीने में ही बढ़ती गर्मी के बीच मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है और अप्रैल के महीने में इस बार काफी ज्यादा गर्मी होने वाली है.
पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पहाड़ी इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी 25 फरवरी (शनिवार) से एक नया एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ये पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी तक एक्टिव रहेगा. इसके बाद 28 फरवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर 28 फरवरी से दो मार्च के बीच दिखेगा.
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के बाद कई शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें रेट
राजधानी दिल्ली में कैसा रहा मौसम ?
मौसम विभाग की मुताबिक आज दिल्ली में 25 फरवीर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहेगा. वहीं, आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 और 28 फरवरी को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं तापमान में इजाफा भी हो सकता है.
लखनऊ में गर्मी से हाल बेहाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
पहाड़ी इलकों में हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टीव होने की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 25 से 27 फरवरी के बीच कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 28 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती हैं.आईएमडी (IMD) ने बताया कि अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, दो दिन के बाद पारा दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.