नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Nawazuddin Siddiqui: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और अपने दमदार अभिनय का लोहा भी मनवाया है. हालांकि इन दिनों एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल नवाज का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. वहीं अब खबर आ रही है कि नवाज को उनके सगे भाई ने उनकी मां से मिलने से रोक दिया था.
सगे भाई ने नवाज को मां से मिलने के लिए रोका
दरअसल बीती रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने वर्सोवा स्थित उनके बंगले पर गए थे. लेकिन नवाज के सगे भाई फैजुद्दीन ने अभिनेता को उनकी मां से मिलने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि नवाज की बीमार मां नहीं चाहती कि परिवार में विवाद बढ़े इसलिए अभिनेता को उनसे मिलने से रोका गया.
नवाज और उनकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद से बिगड़ी मां की तबीयत
जिस तरह से नवाज की पूर्व पत्नी और नवाज के बीच चल रहा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, उससे अभिनेता की मां चिंतित हैं और इस वजह से पिछले कुछ दिनों से नवाज की मां की तबीयत भी बिगड़ रही है दिन। बीती रात इसी सिलसिले में नवाज अपनी मां से मिलने गए थे लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया.
नवाज और उनकी पत्नी आलिया का मामला कोर्ट पहुंचा
वहीं, नवाज और उनकी पत्नी आलिया का विवाद अब कोर्ट तक पहुंच गया है. हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने दोनों को सलाह दी थी कि वे अपने बच्चों के मसले आपस में मिलकर सुलझा लें. दरअसल, नवाज ने अपने दोनों बच्चों (12 साल की बेटी और 7 साल के बेटे) का ठिकाना जानने की मांग को लेकर कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. नवाज के दोनों बच्चे उनकी अलग रह रही पत्नी आलिया की कस्टडी में हैं.
नवाज ने कहा था कि उन्हें दुबई के स्कूल से मेल मिला था कि उनके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। इसलिए वे जानना चाहते हैं कि उनके बच्चे कहां हैं. हालांकि आलिया के वकील ने साफ कर दिया था कि बच्चे अपनी मां के साथ भारत में हैं. वहीं, मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि नवाज और उनकी पत्नी आलिया को बच्चों से जुड़े मामलों को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लेना चाहिए.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.