बारिश बिगाड़ेगी मौसम
Weather Update: मार्च का महीना शुरू होते ही गर्मी का सितम बढ़ना शुरू हो गया है. दिन के समय में तेज तपिश लोगों के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी देखी जा सकती है.
आईएमडी (IMD) के मुताबिक 7 मार्च को इन सभी राज्यों में बारिश के साथ-साथ ओले भी देखने को मिल सकते है. वहीं कई जगहों पर तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी संभावना जतायी है कि अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 मार्च को दिल्ली (Delhi) के तापमान में मामूली गिरावट आएगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आस-पास रह सकता है. वहीं, 7 से 10 मार्च तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इन राज्यों में होली पर बिगड़ेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में भी फरवरी के महीने में गर्मी के सितम ने लोगों को परेशान करके रखा. फिलहाल, मौसम फिर एक बार करवट लेगा. आईएमडी (IMD) ने होली (Holi) से पहले पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है. वहीं राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. जिससे होली पर मौसम बिगड़ने का आसार लगे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 7 मार्च को नागालैंड और मेघालय में तो 8 को त्रिपुरा में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी
पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बारिश वाला दिन उसे ही कहा जाता है, जब एक दिन में 2.5 एमएम या उससे अधिक बारिश दर्ज हो. इसके अलाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है.
– भारत एक्सप्रेस