आकांक्षा दुबे और समर सिंह
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत का मामला उलझता ही जा रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस की मौत मर्डर नहीं सुसाइड है. लेकिन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि जिस रात आकांक्षा की मौत हुई थी उस रात होटल के कमरे तक छोड़ने आखिर कौन आया था? वह शख्स भी एक्ट्रेस के कमरे में 17 मिनट तक माजूद था. अब इस मामले में आकांक्षा की मां की शिकायत पर पुलिस ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में भी लग चुकी है.
वहीं, उस रात आकांक्षा दुबे के कमरे में कौन-कौन मौजूद था, इस बारे में भी पुलिस बताने कतरा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक उस शख्स के जाने के बाद ही आकांक्षा इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और वह रो भी रही थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो होटल के कमरे में कौन मौजूद था. इस बारे में होटल के कर्मचारियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस की गिरफ्त में जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- Raghav Chadha से शादी को लेकर आखिरकार परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, शर्माते हुए दिया ये रिएक्शन, देखें वीडियो
वहीं इस मामले में आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी भी लिफाफे में बंद है. बता दें कि रिपोर्ट आने में अभी कुछ समय लग सकता है. हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो पहली नजर में रिपोर्ट आत्महत्या प्रतीत हो रही है. वहीं अब घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को नहीं पकड़ पाई है और टीमें गठित कर जगह-जगह पर लगातार छापेमारी चल रही है.
सारनाथ के होटल में की आत्महत्या
इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं है. बल्कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. वह इसका दोष किसी और को नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह को मान रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.