Bharat Express

Bholaa Box Office Collection: ‘भोला’ को मिला दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स, ओपनिंग डे में इतने करोड़ से खोला खाता

Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘भोला’ को पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ ओपनिंग डे पर ‘भोला’ ने टिकट खिड़की पर अच्छा कलेक्शन भी किया है.

अजय देवगन की भोला ने की दमदार ओपनिंग

Bholaa Box Office Collection Day 1: अजय एक बार फिर से एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ के साथ रामनवमी के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचे. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी बज था और ‘भोला’ को दर्शकों ने पहले दिन काफी प्यार दिया है. चारो ओर एक्टिंग से लेकर ‘भोला’ बने अजय देवगन के निर्देशन की जमकर तारीफ हो रही है. क्रिटिक्स ने फिल्म की काफी तारीफ की है, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘भोला’ को पूरी तरह पैसा वसूल वाली फिल्म करार दिया है. इस बीच फिल्म की ओपनिंग डे कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. तो आइए यहां जानते हैं कि अजय देवगन स्टारर ‘भोला’ ने पहले दिन कितने करोड़ रुपए टिकट खिड़की पर बटोरे?

भोला ने पहले दिन कितनी कमाई की 

अजय देवगन ने ‘भोला’ में न केवल दमदार अभिनय किया है, बल्कि इस फिल्म से एक बार फिर अपने निर्देशन कौशल को साबित किया है. फिल्म में अजय के साथ तब्बू को भी ‘भोला’ की जिंदगी बताया जा रहा है और एक बार फिर इस जोड़ी का जादू पर्दे पर शुरू हो गया है. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.

ये भी पढ़ें- Bholaa Leak: मेकर्स को लगा झटका, अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ हुई ऑनलाइन लीक

वहीं, फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं, जिसके मुताबिक अजय देवगन की फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही है. कमाई की बात करें तो सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भोला’ ने रिलीज के पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये बटोरे हैं. हालांकि यह अजय की पिछली रिलीज ‘दृश्यम 2’ के ओपनिंग कलेक्शन से कम है. दरअसल ‘दृश्यम 2’ ने रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये बटोरे. मेकर्स वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में और उछाल की उम्मीद कर रहे हैं.

भोला की स्टार कास्ट

भोला में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमाला पॉल और गजराज राव समेत कई कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की है. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read