मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम की आरती (फोटो भाषा)
Rama Navami 2023: पूरे देश में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं यूपी के वाराणसी से एक ऐसी तस्वीर सामने निकलकर आयी, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. रामनवमी के अवसर पर बृहस्पतिवार को वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्री राम की आरती उतारी. मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की पूजा की और आरती गायन किया.
श्रीराम के जन्मोत्सव के इस अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने सोहर (जन्मोत्सव गीत) गाकर सबको बधाई दी. इस अवसर पर एक महिला नाजनीन अंसारी ने कहा, “धर्म बदलने से न पूर्वज बदल सकते हैं, न मातृभूमि और न ही पूर्वजों के भगवान राम. जब तक हमारे पूर्वज भगवान राम के नाम से जुड़े थे तब तक दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था. अब लोग शक की दृष्टि से देखते हैं. हम जड़ों से जुड़े रहेंगे तो हमारा सम्मान बना रहेगा.”
‘हम सभी के पूर्वज एक हैं’
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने कहा कि हम सभी के पूर्वज एक हैं. हमें नफरत के नहीं बल्कि मोहब्बत के संस्कार मिले हैं. इसलिये हम भारतीय संस्कृति का पालन कभी नहीं छोड़ेंगे. हमने रोजा भी रखा है रामजी की आरती भी कर रहे हैं. इससे मोहब्बत फैलेगी और कोई भी धर्म खतरे में नहीं पड़ेगा.
विश्वेश्वर मंदिर परिसर औरंगजेब के कलंक से मुक्त हो जाए
रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम से कामना की कि आदि विश्वेश्वर मंदिर परिसर औरंगजेब (Aurangzeb) के कलंक से मुक्त हो जाए और स्वयंभू ज्योतिर्लिंग पर जल्दी पूजा शुरू हो. इसके साथ ही समस्त भारत के लोग अपने पूर्वजों, परंपराओं, मातृभूमि से जुड़कर रहें. इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम और माता जानकी से ये मन्नत भी मांगी कि दुनिया भर में मुस्लिम बेटियों को उनका जीने का अधिकार मिले. साथ ही हलाला जैसी कुरीति खत्म हो.