अमृतपाल सिंह और सिमरनजीत सिंह (फोटो फाइल)
Simranjit Singh: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पंजाब पुलिस पिछले 2 हफ्तों से तलाश कर रही है. लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है. इसी बीच लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरनजीत सिंह मान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भगोड़े अमृतपाल को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है. साथ ही कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए. उसे रावी नदी पार करके पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
संगरूर से लोकसभा सांसद मान ने कहा हम 1984 में भी पाकिस्तान गए थे. क्या हम नहीं गए थे? मान ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए यह बातें कही हैं. अमृतपाल को नेपाल जाने की क्या जरूरत है. उन्हें पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) चले जाना चाहिए.
‘अमृतपाल की जिंदगी खतरे में है’
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता से जब सवाल किया कि “अमृतपाल का क्या पाकिस्तान चले जाना सही है तो मान ने कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में है. सरकार जुल्म कर रही है तो यह सिख इतिहास के हिसाब से जायज है. सिमरनजीत का इशारा 1984 के दंगों की तरफ था, जब सिख विरोध दंगे हुए थे. उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जनरैल सिंह भिंडरावाले और सहयोगियों को खत्म करने के लिए ऑपेरेशन ब्लू स्टार चलाया था. इस ऑपरेशन के जरिये भिंडरावाले की हत्या कर दी गई थी. वहीं इंदिरा गांधी के ही सिख अंगररक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद बड़े पैमाने पर सिख विरोधी दंगे शुरू हो गए थे.
अमृतपाल के विदेश भागने की खबरों के बीच दिया बयान
सिमरजीत सिंह का बयान ऐसे समय में आया है जब भगौड़ा अमृतपाल पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा-भागा फिर रहा है. उसकी विदेश भागने की भी खबरें सामने आई हैं, इसी बीच वो ऑडियो और वीडियो जारी करके पुलिस की मुसीबतों को बढ़ा रहा है. उसने वीडियो में साफ कहा कि मैं सरेंडर नहीं कर रहा हूं और मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता, न ही मैं विदेश भागने वाला हूं. वहीं उसने कहा कि मैंने जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने का आग्रह किया है. उसने कहा- सरबत खालसा बुलाओ और साबित करो कि तुम जत्थेदार हो.