उत्तर भारत में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत (फोटो ट्विटर)
Weather Forecast Today: दिल्ली में शुक्रवार को भी कई जगह हल्की वर्षा हुई. ऐसे में गर्मी के कहर और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने वाला है जबकि तीन और चार अप्रैल को फिर से वर्षा होने की संभावना है.
सूरज और बादलों के बीच चली लुकाछिपी
वहीं शुक्रवार को दिन भर सूरज और बादलों के बीच चली लुकाछिपी के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 28.5 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. हवा में नमी का स्तर 56 से 100 प्रतिशत देखने को मिला. रात साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग में 0.1 मिमी, पालम और लोधी रोड पर 0.2 मिमी, नजफगढ़ में 9.0 मिमी जबकि आयानगर में बूंदाबांदी का दौर जारी रहा.
आज भी झमाझम होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बादल छाए रहेंगे. कहीं- कहीं गर्जन वाले बादल बनने और हल्की बरसात होने की भी संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 15 डिग्री रह सकता है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक शनिवार व रविवार को मौसम लगभग शुष्क रहेगा जबकि सोमवार और मंगलवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दोबारा बरसात हो सकती है.
कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना
आईएमडी की मानें तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. 1 अप्रैल से 2 अप्रैल के दौरान असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होगी है. मध्य भारत में भी कई जगहों पर आज बारिश, आंधी और बिजली गिर सकती है. जबकि कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों को छोड़कर अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.