Bharat Express

32 साल में की 100 शादियां, बना 14 देशों का दामाद! सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

World Record of Most Marriages: लोग एक ही शादी निभाने में परेशान हो जाते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसमें अपनी ज़िंदगी में 100 शादियां कर डालीं और किसी को भी तलाक नहीं दिया.

शख्स ने अपनी ज़िंदगी में कुल 100 शादियां कर डालीं

World Record of Most Marriages: आपने शादीशुदा लोगों को अपनी जिंदगी को लेकर रोते हुए देखा होगा. कई लोगों को आपने देखा होगा कि वो एक ही शादी से परेशान रहते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने अपनी जिंदगी में कुल 100 शादियां की हैं और कभी किसी पत्नी को तलाक नहीं दिया.

कुछ समय पहले पाकिस्तान का एक शख्स सुर्खियों में था, जिसने अपने जीवन में 100 शादियां कीं और अपनी सभी पत्नियों को तलाक देने का सपना देखा, लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके नाम सबसे ज्यादा शादियां करने का रिकॉर्ड है. वह कुल 14 देशों के दामाद हैं क्योंकि उन्होंने इन सभी देशों में शादी की है.

100 से ज्यादा महिलाओं से की शादी

इस शख्स का नाम Giovanni Vigliotto है और इसकी खासियत यह है कि इसने कुल 32 साल के अंदर 100 शादियां कराईं. उनकी शादियां साल 1949 से 1981 के बीच हुई थीं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से इस शख्स का वीडियो शेयर कर बताया गया है कि ये वो शख्स है जिसने एक से ज्यादा शादियां की हैं. यह भी कहा जाता है कि Giovanni Vigliotto उनका असली नाम नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी पिछली शादी के दौरान इसी नाम का इस्तेमाल किया था. उन्होंने खुद बताया था कि उनका जन्म 1929 में इटली के क्राइम सिटी सिसिली में हुआ था और उनका असली नाम निकोलाई पेरुस्कोव था. वहीं 53 साल की उम्र में पकड़े जाने के बाद वकील ने अपना नाम फ्रेड जिप और जन्म स्थान न्यूयॉर्क बताया.

ये भी पढ़ें- America: नाबालिग की मौत की आशंका, भारतीय दंपति के प्रत्यर्पण की मांग करेगी अमेरिकी पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

कोई पत्नी नहीं जानती थी राज…

जानकारी के मुताबिक यह शख्स पहली ही डेट पर महिलाओं को प्रपोज करता था. उन्होंने कुल 104-105 महिलाओं से शादी की और उनमें से कोई भी एक-दूसरे को नहीं जानती थी. अमेरिका के 27 राज्यों में उनकी पत्नियां हैं, जबकि उन्होंने 14 देशों में शादी की है और वहां दामाद बने हैं. वह महिलाओं से शादी करता था और उनके पैसे और कीमती सामान लेकर भाग जाता था और फिर कभी दिखाई नहीं देता था. वह चोर वही बाजार में बेचता था और यहीं से दूसरी महिला को फंसाता था. 1981 में पुलिस ने उन्हें फ्लोरिडा से पकड़ा और उन्हें सजा दी गई. ब्रेन हेमरेज के कारण 61 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read