RCB vs LSG/IPL 2023
IPL 2023 highlights, RCB vs LSG: आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का फ्लॉप शो फैंस को निराश कर रहा है. सोमवार को आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में खूब ड्रामा हुआ. हालांकि जीत अंत में लखनऊ की हुई. एक हाई स्कोरिंग मैच होने के साथ-साथ इस मुकाबले में एक-एक रन के लिए खूब विवाद हुआ. ये पूरा ड्रामा मैच के अंतिम ओवर में हुआ जहां आरसीबी को खराब फील्डिंग का खामिजाया भुगतना पड़ा.
आखिरी छह गेंदों में लखनऊ को जीत के लिए पांच रन बनाने थे और उसके तीन विकेट ही बाकी थे. हर्षल पटेल की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने एक रन लिया. वहीं दूसरी गेंद पर मार्क वुड बोल्ड हो गए. रवि बिश्नोई ने तीसरी गेंद पर दो रन लेने के बाद चौथी गेंद पर सिंगल लिया. पांचवीं गेंद पर उनादकट बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: IPL-2023: दिल्ली और मुंबई की टक्कर, दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश, जानें पिच रिपोर्ट और ड्रीम-11
आखिरी गेंद में हुआ खूब ड्रामा
अंत में, यह मैच जीतने के लिए एलएसजी को अंतिम गेंद पर एक रन चाहिए थे. तब ही हर्षल पटेल ने देखा की नॉन-स्ट्राइकर बिश्नोई अपनी क्रीज से रन लेने के लिए पहले ही बाहर भाग रहे थे. उन्होंने अपनी गेंद फेकने से पहले उन्हें रन आउट करने की कोशिश की और चूक गए.
इसके तुरंत बाद हर्षल ने थ्रो फेंककर बेल्स गिरा दिया, लेकिन अंपायर ने इसे अमान्य माना. इसके बाद आखिरी गेंद पर हर्षल ने बॉल तो सटीक फेकी और बल्लेबाज इस गेंद को मिस कर गया. आवेश खान ने बाय का एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी.
https://twitter.com/ChinTTan221b/status/1645522727326076933?s=20
फैंस ने लिए खूब मजे
Le ashwin to harshal patel after that mankading fumble 😂 #RCBvsLSG pic.twitter.com/YlgvyMqb9K
— Manik sharma (@71Manik) April 10, 2023
Ashwin to Harshal Patel when he tried mankading@rajasthanroyals reply to Banta hai 😂@ashwinravi99#mankad #RCBvsLSG#rcbvlsg pic.twitter.com/0YkUpFZnvA
— 🌱Rakesh Verma ↔️ (@Raka_is_back) April 10, 2023
सरेआम फूट पड़ा किंग कोहली का गुस्सा
दरअसल, हर्षल पटेल ने चालाकी तो दिखाई लेकिन ज्यादा उत्साह में आकर बेवकूफी कर बैठे. इस बीच बाउंड्री लाइन पर खड़े विराट कोहली ने हर्षल पटेल पर भड़कते हुए इशारा किया कि पास से ही गेंद स्टंप पर मारनी चाहिए थी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.