Bharat Express

PS 2 Box Office Prediction: कैसी होगी ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ की ओपनिंग? जानिए- क्या कहता है प्रिडिक्शन

Ponniyin Selvan 2: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ शुक्रवार यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपर सक्सेसफुल रहा था. वहीं पीएस 2 से भी मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं.

Ponniyin Selvan 2 Prediction: अक्सर ऐसा होता है कि कोई फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले हमें ये जानने में काफी दिलचस्पी रहती हैं कि आने वाली फिल्म कैसी होगी और पहले दिन कितनी कमाई करेगी. इन तमाम अटकलों के चलते कई लोग यह तय करते हैं कि उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं. ऐसे में ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 28 अप्रैल यानी कल रिलीज होने के लिए तैयार है.

फैंस के बीच काफी बज

इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. दरअसल फिल्म का पहला पार्ट यानी पोन्नियिन सेलवन 1 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. जिसके बाद अब दर्शकों की निगाहें पोन्नियिन सेलवन 2 पर टिकी हैं. यह कहानी उपन्यास मैग्नम ओपस पर आधारित है. माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है. फिल्म रिलीज से पहले क्या कहती है भविष्यवाणी आइए जानते हैं.

ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये तक का बिजनेस

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान अनुमान लगाया है कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है. वहीं उनका यह भी कहना है कि ये आंकड़े शनिवार और रविवार को बढ़ सकते हैं. क्योंकि इन दोनों दिनों में ज्यादातर लोगों की छुट्टी होती है. हालांकि, जब तक फिल्म के आंकड़े नहीं आ जाते, तब तक इसे हिट नहीं कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया नागपुर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

टिकटों की बिक्री लगातार जारी

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार  पोन्नियिन सेलवन 2 की एडवांस बुकिंग लगातार जारी है. लेकिन एडवांस बुकिंग के दौरान भी कोई बड़ा आंकड़ा सामने नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद एडवांस बुकिंग में उछाल आ सकता है. बता दें, हाल ही में फिल्म का ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया था. जहां ऐश्वर्या राय ने फिल्म के डायरेक्टर और अपने गुरु मणि रत्नम के पैर छुए. एक्ट्रेस का ये अंदाज उनके फैंस को भी काफी पसंद आया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read