Bharat Express

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दामों में 171.50 रुपये की कटौती, जानें- दिल्ली से लेकर बिहार तक की कीमत 

LPG Price: मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,808.50 रुपये है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,960.50 रुपये है. चेन्नई में आज से 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 2,021.50 रुपये में बिक रहा है.

LPG Gas Cylinder:

गैस सिलेंडर (फोटो)

Commercial LPG Price: मई महीने की शुरूआत होते ही सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं. गैस के दाम केवल महानगरों में ही नहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में कम हुए हैं. गैस कंपनियों की ओर से नए दाम अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए गए हैं. कानपुर, पटना रांची और चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 171.50 रुपये की कटौती की गई है. सरकार ने 1 मई से 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कमी आने के बाद राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 1,856.50 रुपए की कीमत पर मिलेगा.

महानगरों में क्या हैं गैस के दाम

आज मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,808.50 रुपये है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,960.50 रुपये है. चेन्नई में आज से 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर 2,021.50 रुपये में बिक रहा है. हालांकि सरकार की तरफ से 14.2 किलो रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. एलपीजी सिलेंडर के कीमत में कटौती से पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्रमशः 2,028 रुपये, कोलकाता में 2,132 रुपये, मुंबई में 1,980 रुपये और चेन्नई में 2,192.50 रुपये थी.

यह भी पढ़े- Karnataka Elections 2023: PM मोदी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, रोड शो के दौरान महिला ने फूलों के साथ फेंका मोबाइल

हर महीने बदलते हैं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हर महीने बदलाव होता है. अप्रैल में कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे थे. 1 अप्रैल को इसकी कीमत में 92 रुपये की कटौती की गई थी. हालांकि इससे पहले 1 मार्च 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. एक साल पहले 1 मई 2022 को दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये पर पहुंच गई थी और आज घटकर 1856.50 रुपये रह गई है. इसमें मांग की गई है कि दिल्ली के 499 रुपए कम किए गए हैं.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम

दिल्ली में 1103, कोलकाता में 1129, मुंबई में 1112.5, चेन्नई में 1118.5 और पटना में 1201। गौरतलब है कि घरेलू गैस के दाम में 50 रुपये की कमी की गई थी. वहीं, कमर्शियल गैस के दाम में 350 रुपए की बढ़ोतरी की गई.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read