Photo- Mumbai Indians (@mipaltan) /Twitter
MI vs GT Match Highlights: 12 मई, 2023 की शाम मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में जो हुआ वो क्रिकेट फैंस चाहकर भी नहीं भूल सकते. गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जहां दोनों टीमों के गेंदबाजी की खूब धुनाई हुई. या यूं कहिए यहां चौके- छक्कों की आतिशबाजी हुई. इस धमाके की शुरुआत सूर्यकुमार यादव ने की और इसको खत्म राशिद खान ने किया. हालांकि जीत अंत में मुंबई इंडियंस की हुई.
इसके बारे में हम आपको और आगे बताते हैं उससे पहले मैच के बारे में थोड़ा जान लजिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित एंड कंपनी ने 218 रन का बड़ा टारगेट सेट किया. इसमें सबसे बड़ा रोल सूर्यकुमार यादव का रहा जिन्होंने शानदार शतक जड़ा. जवाब में राशिद खान के 79 रन के ज़बरदस्त काउंटर-अटैक के बावजूद गुजरात 191 रन ही बना सकी और 27 रन से हार गई.
सूर्या की शतकीय पारी
सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉल पर नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले. सीजन की शुरुआत में संघर्ष करने वाले सूर्या एक बार फिर अपनी उस लय में लौट चुके हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उनकी पारी के दम पर मुंबई का स्कोर 218 रन तक पहुंचा.
Na dare,
Na basic batting kare.
Wo Surya Dada hai,
Idhar ka ball udhar maare, jab man kare.#OneFamily #MIvGT #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 @surya_14kumar pic.twitter.com/JVL7aXfAEX— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2023
A crucial win. 2️⃣ crucial points. 💙
Rashid Khan with an entertaining knock at the Wankhede.#OneFamily #MIvGT #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL pic.twitter.com/RXapqfYrwF
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2023
तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस का कब्जा
इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर अपनी जगह हासिल कर ली है. टीम के खाते में 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ से 3 अंक दूर है, वहीं प्लेऑफ की देहलीज पर खड़े गुजरात का इंतजार बढ़ गया है. टीम क्वालिफिकेशन से एक अंक दूर है.
राशिद का जादू
बेशक गुजराट टाइटन्स को हार मिली लेकिन उनका एक खिलाड़ी अंत तक अकेला लड़ता रहा. इस मैच में राशिद खान का दोहरा प्रदर्शन काफी खास था. राशिद खान ने बॉल और बल्ले दोनों से अपना योगदान दिया. पहले गेंद से राशिद ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और महज 30 रन दिए. वहीं उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर 32 बॉल पर 79 रन की पारी खेली. राशिद की पारी में 10 छक्के शामिल रहे.