एस जयशंकर
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 11 और 12 मई को ढाका में रहेंगे. इसके बाद जयशंकर ढाका से रवाना होंगे और 13 से 15 मई तक स्वीडन जाएंगे. वह तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बेल्जियम जाएंगे. जहां वे दो दिन 15 और 16 मई तक रुकेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय ढांचे के तहत तीन देशों के साथ भारत के जुड़ाव को और मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने उनके दौरे की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि वह अपने दौरे के दौरान बांग्लादेश पहुंचे हैं. जहां उनका स्वागत विदेश राज्य मंत्री शहरयार आलम ने किया.
विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर अपनी यात्रा के पहले चरण में 11 और 12 मई को ढाका में होंगे. इसके बाद जयशंकर ढाका से रवाना होंगे और 13 से 15 मई तक स्वीडन जाएंगे. वह तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बेल्जियम जाएंगे. जहां वे दो दिन 15 और 16 मई तक रुकेंगे.
ब्रसेल्स में टीटीसी बैठक में भाग लेंगे
विदेश मंत्रालय (MEA) ने यह भी बताया कि ब्रसेल्स में विदेश मंत्री जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (TTC) पहली मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे. टीटीसी की मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई को होने वाली है. बता दें कि जून 2021 में अमेरिका के साथ पहली साझेदारी के बाद टीटीसी भारत के साथ ईयू की दूसरी ऐसी तकनीकी साझेदारी है.
इसके साथ ही जयशंकर ब्रसेल्स में बेल्जियम और यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. वहीं, अपने दौरे के पहले चरण के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका में हिंद महासागर सम्मेलन के छठे संस्करण में भी हिस्सा लेंगे. इसमें मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन, मालदीव के उपराष्ट्रपति फैसल नसीम, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और दुनिया भर के कई मंत्री भी शामिल होंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.