तेलांगना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मुक्केबाजी चैम्पियन निखत जरीन को बड़ा तोहफा दिया है. साथ ही उन्होंने कामना की कि विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन निखत जरीन आगामी ओलम्पिक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतें और तेलंगाना सहित भारत का नाम दुनिया में रौशन करें. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व के कई मंचों पर सफलता अर्जित कर चुकी निखत जरीन को आगामी ओलम्पिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राज्य सरकार भरपूर सहयोग करेगी.
बता दें कि गुरुवार को सीएम सचिवालय में निखत जरीन ने सीएम केसीआर से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम केसीआर ने कहा है कि उन्हे किसी भी तरह की जरूरत हो तो वह राज्य सरकार को बता सकती हैं. राज्य सरकार उन्हें प्रशिक्षण, कोचिंग, परिवहन का खर्च जैसे सुविधाएं प्रदान करेगी. इससे संबंधित सभी खर्चों के लिए सीएम केसीआर ने 2 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात, मिलेगा 9000 करोड़ का एक्सप्रेसवे, गडकरी बोले- 3 से 4 महीनों में पूरा हो जाएगा काम
सीएम केसीआर ने इस दौरान मुख्य सचिव शांति कुमारी को इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. सीएम की निखत जरीन की मुलाकात के वक्त खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़, मंत्री महमूद अली, प्रशांत रेड्डी, मल्लार रेड्डी, एमएलसी मधुसूदनचारी, विधायक गुव्वला बलाराजू, बालका सुमन, विट्ठल रेड्डी, सीएमओ सचिव भूपाल रेड्डी, खेल सचिव संदीप सुल्तानिया और अन्य लोग भी यहां मौजूद रहे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.