पेशी के दौरान मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार(फोटो ट्विटर)
Manish Sisodia: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ले जाया गया, लेकिन इस दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. यहां एक पुलिसकर्मी सिसोदिया की गर्दन पकड़कर कोर्ट के अंदर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जतायी है.
सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के साथ इस तरह व्यवहार करने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सिसोदिया को गर्दन से पकड़ कर ले जाने वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “क्या पुलिस को इस तरह मनीष के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है” ?
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
यह भी पढ़ें- Video: “कोई तो है जो नफरत के बाजार में खोल रहे मोहब्बत की दुकान”, राहुल गांधी के ट्रक में सवारी करने पर बोली कांग्रेस
‘सिसोदिया के साथ पुलिसकर्मी ने किया दुर्व्यवहार’
सीएम केजरीवाल के बाद उनके इस वीडियो को आप नेता आतिशी ने भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार. दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए.
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून बढ़ी
बता दें, आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ा दी है. दरअसल, आबाकारी घोटाले मामले में सिसोदिया की आज न्यायिक हिरासत खत्म होनी थी जिसको लेकर आज उन्हें पेश किया गया था. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने पेशी के दौरान एक टेबल, चेयर और कुछ किताबों की मांग की जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.