Bharat Express

कश्मीर पहुंचीं सौम्या टंडन, वीडियो शेयर कर बोलीं- कश्मीर बहुत अच्छा और सेफ है

टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में लंबे वक्त तक अनीता भाभी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन अभी कश्मीर में शूटिंग कर रही हैं.

टीवी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में लंबे वक्त तक अनीता भाभी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन अभी कश्मीर में शूटिंग कर रही हैं. सौम्या टंडन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया है. हालांकि यह साफ नहीं है कि सौम्या किसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही हैं या फिर कोई शो शूट करने यहां पहुंची हैं. वीडियो में सौम्या को शिकारे में बैठकर कश्मीर ट्रिप का अपना अनुभव शेयर करते देखा जा सकता है.

हर सीजन में कश्मीर जाया करेंगी सौम्या

वीडियो में सौम्या टंडन ने बताया, “यह दूसरी बार है जब मैं कश्मीर में हूं और मुझे फिर एक बार इससे प्यार हो गया है. मैंने तय किया है कि मैं अब हर सीजन में यहां आया करूंगी क्योंकि कश्मीर लगभग हर मौसम में ही जादू बिखेरता है. मुझे याद है कि कश्मीर आना किसी ख्वाब की तरह हुआ करता था कि आप यहां आकर शूटिंग करें. लेकिन अब यह एक हकीकत बन गया है.”

सौम्या ने की कश्मीर के लोगों की तारीफ

सौम्या टंडन ने कश्मीर के लोगों और उनके बर्ताव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह बहुत अच्छा और सुरक्षित है। मुझे लगता है कि लोग टूरिस्टों के साथ बहुत मिलनसार और अच्छा और दोस्ताना व्यवहार करते हैं और मैं कुछ बहुत अच्छे लोगों से मिली हूं.” सौम्या ने इस वीडियो में लगातार सशक्त हो रही कश्मीर की औरतों के बारे में भी बताया और कहा कि वह लगातार आगे बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सस्टेनेबल लॉन्ड्री चैंपियन नवजोत साहनी को आइकन अवार्ड्स में सम्मानित किया गया

कमेंट सेक्शन में लोगों ने दिए रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में लोग फिर एक बार सौम्या टंडन को नए प्रोजेक्ट का हिंट देखकर एक्साइटेड दिखे. एक यूजर ने हप्पू सिंह वाले अंदाज में लिखा, “अरी दादा… ये तो गोरी मैम कश्मीर में हैं.” एक शख्स ने लिखा, “मिस यू भाभीजी, वापस आ जाओ ना शो में प्लीज.” बता दें कि कुछ वक्त पहले सौम्या टंडन ने ‘भाभीजी घर पर हैं’ धारावाहिक छोड़ दिया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read