Bharat Express

Amazon Layoff: 18,000 कर्मचारियों को निकालेगी ऐमजॉन, 6 फीसदी वर्क फोर्स में कटौती

Amazon Layoffs: अमेजन अब पहले के मुकाबले ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18,000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी है.

amazon

Amazon Layoffs: दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी एक बार फिर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. खास बात ये है कि कंपनी ने पहले जितनी छंटनी करने की बात कही थी, अब उसे बढ़ाकर करीब दोगुना कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ ने  सामने आकर कही हैं. कपंनी की लागत घटाने के लिए करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पहले कंपनी ने 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 18,000 को पार कर सकता है.

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने अपने स्‍टाफ को एक नोट जारी करते हुए कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कंपनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है. जिन कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई गई है, उन्‍हें 18 जनवरी से इसकी जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी. यह छंटनी कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की करीब 6 फीसदी तक की जाएगी. फिलहाल अमेजन के कॉरपोरेट वर्कफोर्स में 3 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Budget 2023: भारत में 60,000 से अधिक स्टार्टअप्स, बजट से पहले अब उठी FDI में टैक्स छूट देने की मांग

नवंबर में ही कर दिया था ऐलान

कर्मचारियों की छंटनी कोई नयी बात नहीं है. कंपनी ने नवंबर, 2022 में ही छंटनी का ऐलान कर दिया था लेकिन उस समय कोई निश्चित संख्‍या नहीं बताई गई  थी. सूत्रों का कहना था कि तब कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने वाली थी. लेकिन अब कंपनी ने इस आंकड़े को करीब दोगुना तक बढ़ाने का फैसला किया है और इसी महीने से प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी.

कर्मचारियों की मदद करेगी कंपनी

मेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि हम छंटनी के बावजूद अपने कर्मचारियों की मदद करने को तैयार हैं. प्रभावित कर्मचारियों को सेपरेशन पेमेंट के लिए पैकेज दिया जाएगा. इसके साथ ही हेल्‍थ इंश्‍योरेंस और नई जॉब खोजने में भी हेल्प की जाएगी. वहीं इसके बाद सीईओ ने कहा कि अभी कंपनी काफी मुश्किल दौर से गुजर रही और बिजनेस पर छाए अनिश्चितता के बादल जब तक खत्‍म नहीं हो जाते, छंटनी का सिलसिला जारी रहेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read